BSNL-TATA Deal: भारत में प्राइवेट रिचार्ज और सिम कंपनियों ने अपने प्लान की रेटों में 3 जुलाई से बढ़ोतरी की है। इसका सीधा असर आम व्यक्तियों की जेबों पर पड़ा है।
3 जुलाई के बाद ऐसा देखने को मिला है और कई रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि लाखों यूजर्स ने अपनी सिम BSNL में पोर्ट करा ली हैं।
भारत में जब से Jio और Airtel कंपनी के रिचार्ज महंगे हुए हैं तब से टेलीकॉम की दुनिया में BSNL का नाम एक बार फिर सुना जाने लगा हैं।
BSNL की TATA के साथ बड़ी डील: गांवों में मिलेगा फास्ट इंटरनेट, Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन, सस्ते होंगे रिचार्ज!@BSNLCorporate @TataCompanies #BSNL #TATA #airtelindia #Jio #recharge #planhike #4G
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/WgPyA04ghs pic.twitter.com/DNVnhihtAP
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 14, 2024
इसी के बीच BSNL और TATA कंपनी के डील की खबर सामने आ रही है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी (TCS) भारत संचार निगम लिमिटेड यानी (BSNL) के बीच लगभग 15000 करोड़ रुपये की डील तय हुई है।
इस डील से भारत में 4G नेटवर्क को मजबूत कर देश के कोने-कोने यानी दूर-दराज तक पहुंचाया जाएगा। इसी के साथ कंपनियां 5G नेटवर्क को लेकर तैयारियां शुरू करने की बात कह रही हैं।
Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन
आज के समय में भारत में 4G इंटरनेट सर्विस में Jio और Airtel का कवजा माना जाता है, लेकिन अगर BSNL मजबूत हो गया तो ये Jio और Airtel की टेंशन बढ़ सकती है।
BSNL और TATA भारत के करीब चार रीजन में डेटा सेंटर बना रहा है, जो कि भारत के 4G इंफ्रॉस्ट्राक्चर को बनाने में मदद करेगा।
इसी के साथ BSNL की ओर से देशभर में 9000 से ज्यादा 4G नेटवर्क को लगाया गया है, जिसे कंपनी जल्द ही 1 लाख करने की बात कह रही है।
1000 गांवों तक पहुंचा दिया फास्ट इंटरनेट
BSNL और TCS ने मिलकर भारत के करीब 1000 गांव तक 4G इंटरनेट सर्विस को पहुंचा दिया है। इससे आने वाले दिनों में भारत में फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस देखने को मिल सकती है।
इस समय देश में 4G इंटरनेट सर्विस में जियो और एयरटेल का राज चल रहा है। अगर देश में BSNL मजबूत होता है देश के लोगों को सस्ता और फास्ट इंटरनेट मिलने लगेगा।
BSNL के 700 रुपए वाले प्लान में 300 दिनों की वैलिडिटी
अगर आप भी किफायती दामों में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं तो आप BSNL के इन पैक्स का लाभ उठा सकते हैं।
BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए अपनी पैक्स की लिस्ट में 797 रुपये का प्लान ऐड किया है। आपको इस पैक में 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है।
797 रुपये वाले बीएसएनएल रिचार्ज प्लान में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है।
इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को 2GB हाई स्पीड डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- X New Feature: Elon Musk ला रहे नया फीचर, अब X पोस्ट पर आए रिप्लाई को यूजर्स कर सकेंगे Dislike, शुरू हुई टेस्टिंग