/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Tata-Steel-Transgender-Employee.jpeg)
हाइलाइट्स
- टाटा स्टील ने 15 फरवरी तक बुलाए आवेदन
- परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
- चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग जगहों पर मिलेगी पोस्टिंग
Tata Steel Transgender Employee: टाटा स्टील ने एक बड़ा ऐलान किया है। टाटा स्टील ने कई पदों के लिये ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।
टाटा स्टील में होने वाली भर्ती के बाद उम्मीदवारों को अलग-अलग जगहों पर नियुक्त किया जाएगा।
मुख्य धारा में शामिल करने का प्रयास
https://twitter.com/TataSteelLtd/status/1750519057076691283
कंपनी (Tata Steel Transgender Employee) ने कहा कि वह ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्य धाराओं में शामिल करने का प्रयास कर रही है।
इस भर्ती का मकसद ट्रांसजेंडरों को समाज में सामान्य लोगों की तरह भागीदारी प्रदान करना है।
कंपनी पहले भी ट्रांसजेंडर की कर चुकी है भर्ती
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Tata-Steel-Transgender-Employee-photo-838x559.jpg)
इससे पहले फरवरी 2022 में कंपनी (Tata Steel Transgender Employee) ने 12 ट्रांसजेंडर क्रेन ऑपरेटरों की भर्ती की थी और उन्हें ओडिशा के कलिंगा नगर संयंत्र में प्रशिक्षण के लिए भेजा था।
उसके भी पहले झारखंड के पश्चिम बोकारो में 14 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को खदानो में हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटरों को तौर पर नियुक्त किया था।
संबंधित खबर: Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर सेना भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, इन पदों के लिए चुने जाएंगे युवा
यह है योग्यता
कंपनी (Tata Steel Transgender Employee) का कहना है कि उसने जिन आवेदनों को मंगाया है उसके लिए ट्रासजेंडर अंग्रेजी में मेट्रिक्युलेशन, आईटीआई, किसी भी विषय में स्तानक या इंजनियरिंग में डिप्लोमा की योग्यता होनी होनी चाहिए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Advertisement-for-hiring-of-TG-Candidates-1-471x559.jpg)
यह होगी चयन प्रक्रिया
आवेदन की आखिर तारीख 15 फरवरी है। इसके बाद सभी चयनित उम्मदीवारों को चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
कंपनी (Tata Steel Transgender Employee) के अनुसार चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा या इंटरव्यू या फिर दोनो का प्रावधान हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Kisan Andolan Live Update: “दिल्ली चलो” विरोध मार्च के मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
3.5 करोड़ टन उत्पादन की क्षमता
टाटा स्टील हर साल 3.5 करोड़ टन का वार्षिक उत्पादन के क्षमता वाली कंपनी है।
टाटा स्टील ने साल 2025 तक अपने 25 फीसदी वर्कफोर्स में विविधता लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें