जमशेदपुर। TATA Bonus: निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यू) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद वर्ष 2022-2023 के लिए कर्मचारियों को वार्षिक बोनस के रूप में 314.70 करोड़ रुपये का कुल भुगतान करने की घोषणा की है।
पात्र कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
कंपनी की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन के तहत कंपनी के सभी उपयुक्त प्रभागों के पात्र कर्मचारियों के लिए वार्षिक बोनस के रूप में कुल भुगतान की राशि 314.70 करोड़ रुपये होगी।
वर्ष 2022-23 के लिए देय न्यूनतम तथा अधिकतम वार्षिक बोनस क्रमशः 42,561 रुपये और 4,61,019 रुपये होगा।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
विज्ञप्ति के अनुसार, जमशेदपुर के उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद की मौजूदगी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, उपाध्यक्ष (एचआरएम) अत्रेयी सान्याल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रबंधन की ओर से और अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महासचिव सतीश कुमार सिंह, टीडब्ल्यूयू तथा अन्य पदाधिकारियों ने यूनियन की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
ये भी पढ़ें:
>> CG Raipur News: बोनस नहीं मिलने पर तेंदूपत्ता संग्राहक परेशान, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर व्यक्त की नाराजगी
>> Asia Cup 2023: कोलंबो के बजाय यहाँ हो सकते हैं एशिया कप के मैच, जानें पूरी खबर
TATA Bonus. टाटा स्टील, टाटा स्टील वार्षिक बोनस, कर्मचारियों को बोनस, tata steel, tata steel annual bonus, bonus to employees, tata steel news, bonus news, corporate news, tata steel annual bonus to staff, mou with employees