Advertisment

TCS Buyback News: टाटा संस ने टीसीएस के शेयर बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

TCS Buyback News: टाटा संस ने टीसीएस के शेयर बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस प्राइवेट लि. (Tata Sons Private Ltd) ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईटी कंपनी (IT Company) के हालिया संपन्न शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत टाटा संस ने टीसीएस के शेयर बेचे हैं।

Advertisment

शेयर बाजारों (Share Markets) को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि टाटा संस ने समूह की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत 3.33 करोड़ शेयर बेचे हैं।

पुनर्खरीद पूरी होने के बाद टीसीएस (TCS) में टाटा संस की हिस्सेदारी 72.16 प्रतिशत रह गई है।

करीब 3,000 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर पुनर्खरीद के तहत टाटा संस की शेयर बिक्री का मूल्य 9,997 करोड़ रुपये बैठता है। प्रवर्तक समूह की एक अन्य कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉंरपोरेशन (Tata Investment Corporation) ने आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की 16,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत टीसीएस के करीब 3.7 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

Advertisment

एक जनवरी को बंद हुई इस पेशकश के तहत टीसीएस ने 5.33 करोड़ इक्विटी शेयरों को वापस खरीदा है। पुनर्खरीद के तहत करीब 16,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने टीसीएस के 12,584 शेयर बेचे हैं।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

Bansal News business business news Tata Group Tata Sons Private Ltd TCS Buyback TCS Buyback News TCS Shares
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें