नई दिल्ली। घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि, वह मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान अपनी TATA Punch micro-SUV मिनी एसयूवी पंच पेश करेगी। कंपनी ने कहा कि पंच एच 2 एक्स अवधारणा पर आधारित है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2020 में इस अवधारणा को पेश किया था। कंपनी ने कहा कि पंच को इस साल दिवाली तक पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसका और ब्योरा नहीं दिया है। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेश चंद्रा ने कहा कि नाम के अनुरूप टाटा पंच एक ऊर्जावान वाहन है। इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है।
H2X, HBX, Hornbill – Yes, we know you have been guessing, but we have a surprise for you! 😉
Introducing The All-New TATA PUNCH!
Built on the ALFA-ARC platform, It’s truly an SUV meant for all!
Know more – https://t.co/LO9lXakPkN#TATAPUNCH #TataMotors pic.twitter.com/i7MwWhnnvY
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) August 23, 2021