Advertisment

Tata PUNCH Launched: खत्म हुआ इंतजार, कंपनी ने बाजार में उतारी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'पंच', जानें कीमत और खासियत

Tata PUNCH Launched: खत्म हुआ इंतजार, कंपनी ने बाजार में उतारी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'पंच', जानें कीमत और खासियत Tata PUNCH Launched: The wait is over, the company launched the sub-compact SUV 'Punch' in the market, know the price and features

author-image
Bansal News
Tata PUNCH Launched: खत्म हुआ इंतजार, कंपनी ने बाजार में उतारी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'पंच', जानें कीमत और खासियत

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को उतार दिया है। इसकी शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने कहा कि इस मॉडल को टाटा मोटर्स के भारत, ब्रिटेन और इटली के स्टूडियो में डिजाइन किया गया है। यह एक पूरी तरह नयी श्रेणी.... सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

Advertisment

यह है खास 

कंपनी के उत्पादों में यह मॉडल नेक्सन से नीचे की श्रेणी का है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध होगा। टाटा मोटर्स ने दावा किया कि इस मॉडल का मैनुअल ट्रिम 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर एआरएआई प्रमाणीकृत ईंधन दक्षता देगा। वहीं एएमटी (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की ईंधन दक्षता 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर होगी। कंपनी ने कहा कि ग्लोबल एनसीएपी के दुर्घटना परीक्षण में इसे बालिग यात्री की सुरक्षा की दृष्टि से 5-स्टार रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘पंच के साथ हमने पूरी तरह नयी श्रेणी बनाई है। यह एसयूवी जैसी छोटे आकार की कार है।’’

News latest news news in hindi Headlines बिज़नस न्यूज़ Samachar Tata Motors tata punch tata punch price SUV " tata punch engine" " tata punch launch" Auto market global NCAP crash test punch safety features tata motors engine option tata punch at 5.49 lakh price Tata punch crash test safety rating tata punch diwali offer Tata punch 5 star safety rating tata punch launch Date tata punch launch event tata punch launch price Tata Punch Launched tata punch launches tata punch mileage tata punch mileage petrol tata punch price 5.49 lakh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें