/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-33.webp)
हाइलाइट्स
- दिवाली से पहले SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका
- डिजाइन EV से होगी प्रेरित, लुक होगा और भी शानदार
- इंटीरियर में टेक्नोलॉजी और प्रीमियमनेस का तड़का
Tata Punch Facelift: टाटा मोटर्स एक बार फिर अपनी सबसे सफल माइक्रो एसयूवी, टाटा पंच, का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। ख़बरों के अनुसार, यह नई एसयूवी अक्टूबर 2025 में त्योहारी सीज़न के दौरान बाज़ार में दस्तक दे सकती है। यह फेसलिफ्ट मॉडल न सिर्फ अपने लुक और डिज़ाइन में बड़े बदलावों के साथ आएगा, बल्कि इसे कई नए, प्रीमियम फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा। नए अपडेट्स के बाद इसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है, लेकिन यह पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश और यूथ-फ्रेंडली होगी। यह अपडेट इसे कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले एसयूवी सेगमेंट में मजबूत दावेदार बनाएगा।

SUV सेगमेंट में टाटा का डबल अटैक
भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का जलवा हमेशा से रहा है। अब कंपनी एक बार फिर अपनी सबसे धांसू और हिट माइक्रो एसयूवी, टाटा पंच (Tata Punch), के साथ बड़ा दांव खेलने को तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, टाटा पंच का फेसलिफ्ट वर्जन (Tata Punch Facelift) अक्टूबर 2025 में, यानी दिवाली (Diwali) जैसे बड़े त्योहार से ठीक पहले लॉन्च किया जा सकता है। यह लॉन्चिंग एसयूवी लवर्स के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगी।
डिजाइन EV से होगी प्रेरित, लुक होगा और भी शानदार
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट (New Tata Punch Facelift) का डिज़ाइन (Design) कैसा होगा, इसकी झलक टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से मिलती है। यह साफ़ है कि नई पंच का लुक काफी हद तक इसके इलेक्ट्रिक वर्जन (Electric Version) यानी टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) से प्रेरित होगा। सामने (Front) के हिस्से में कंपनी कई बड़े बदलाव कर सकती है। इसमें स्लिम एलईडी हेडलैंप्स (Slim LED Headlamps) देखने को मिल सकते हैं, जो इसे एक मॉडर्न (Modern) और शार्प लुक (Sharp Look) देंगे। इसके साथ ही, एक नई ग्रिल (New Grille) और फ्रेश फ्रंट बंपर (Fresh Front Bumper) डिज़ाइन भी दिया जाएगा। सबसे खास अपडेट होगा C-शेप के DRLs (C-Shape DRLs), जो पंच EV में पहले ही काफी पसंद किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: UP Outsourcing Salary Update: यूपी के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन का शासनादेश जारी, अधिकतम मानदेय तय
साइड प्रोफाइल (Side Profile) की बात करें तो, इसमें नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स (New Design Alloy Wheels) मिल सकते हैं, जो इसकी रोड प्रेजेंस (Road Presence) को बढ़ाएंगे। पीछे की तरफ, रिवाइज्ड रियर बंपर (Revised Rear Bumper) और टेल लैंप्स (Tail Lamps) इसे एक नयापन देंगे। कुल मिलाकर, यह एसयूवी (SUV) पहले से ज्यादा बोल्ड (Bold), आकर्षक (Attractive) और युवाओं को पसंद आने वाली (Youth-Friendly) लगेगी।

इंटीरियर में टेक्नोलॉजी और प्रीमियमनेस का तड़का
टाटा मोटर्स ने हमेशा अपने वाहनों के इंटीरियर (Interior) को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया है, और पंच फेसलिफ्ट (Punch Facelift) में भी यही देखने को मिलेगा। इस बार केबिन (Cabin) को और भी ज्यादा प्रीमियम (Premium) और टेक्नोलॉजी (Technology) से भरपूर बनाया जा रहा है। सबसे बड़ा बदलाव होगा 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25-inch Touchscreen Infotainment System)। यह सिस्टम न सिर्फ देखने में शानदार लगेगा, बल्कि इसका टच और विजुअल एक्सपीरियंस (Visual and Touch Experience) भी पहले से काफी बेहतर होगा। इसके अलावा, ड्राइवर (Driver) के लिए एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Fully Digital Instrument Cluster) मिलेगा। यह सुविधा ड्राइवर को ड्राइविंग से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारियाँ एक ही जगह पर आसानी से उपलब्ध कराएगी। इन फीचर्स से पंच का मुकाबला अपने सेगमेंट की अन्य गाड़ियों से और भी कड़ा हो जाएगा।
संभावित कीमत और वेरिएंट्स
वर्तमान में, टाटा पंच (Tata Punch) की एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) 6.20 लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये तक जाती है। फेसलिफ्ट मॉडल (Facelift Model) में मिले बड़े डिज़ाइन और फीचर्स अपडेट्स (Features Updates) के कारण इसकी कीमत (Price) में थोड़ा इजाफा (Slight Increase) होना तय माना जा रहा है। हालांकि, यह बढ़ोतरी इतनी भी ज्यादा नहीं होगी कि ग्राहक इससे दूर हो जाएं। फिलहाल, पंच (Punch) के पांच वेरिएंट्स (Variants) बाज़ार में उपलब्ध हैं: Pure, Pure (O), Adventure S, Adventure+ S और Creative+। उम्मीद है कि फेसलिफ्ट वर्जन (Facelift Version) में भी कंपनी इन्हीं वेरिएंट्स (Variants) को आगे बढ़ाएगी, ताकि ग्राहकों को विकल्प चुनने में आसानी हो। टाटा पंच फेसलिफ्ट का इंतजार ऑटोमोबाइल बाज़ार (Automobile Market) को बेसब्री से है, और यह तय है कि त्योहारी सीज़न में यह एसयूवी बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
Gorakhpur Train Update: गोरखपुर डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन का काम शुरू, 30 सितंबर तक 138 ट्रेन प्रभावित, 75 ट्रेनें रद्द
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-31.webp)
पूर्वोत्तर रेलवे यानी गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन का काम शुरू होने जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग शुरू होने से 138 ट्रेने प्रभावित रहेंगी। जिसमें से करीब 75 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं 24 गाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है। रेलवे ने ट्रेनों की संशोधित सूची जारी कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें