Advertisment

Tata Punch EMI Calculator : बजट की चिंता छोड़िए ! 1.5 लाख में घर ले आएं Tata की सबसे सस्ती SUV

Tata Punch EMI Calculator : बजट की चिंता छोड़िए ! 1.5 लाख में घर ले आएं Tata की सबसे सस्ती SUV Tata Punch EMI Calculator: Stop worrying about the budget! Bring home Tata's cheapest SUV for 1.5 lakhs sm

author-image
Bansal News
Tata Punch EMI Calculator : बजट की चिंता छोड़िए ! 1.5 लाख में घर ले आएं Tata की सबसे सस्ती SUV

Tata Punch EMI Calculator: भारत में सबसे भरोसेमंद कारों का जब भी जिक्र आता है, तब उसमे टाटा मोटर्स का नाम न आये ऐसा हो नहीं सकता है। टाटा की गाड़ियों में भारत में काफी पसंद किया जाता है। टाटा के सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। आज हम जिस कार की बात कर रहे है वह इस पायदान में भले ही दूसरे स्थान पर है लेकिन ये टाटा के सबसे सस्ती एसयूवी कार है। ये कार है टाटा पंच एसयूवी। फरवरी महीने में यह टाटा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है और इसकी 11,000 से भी ज्यादा यूनिट्स इस माह में सेल हुई है। अगर आप भी एसयूवी लेने का मन बना रहे है और आप बजट से डर कर प्लान कैंसिल कर रहे है तो आपको चीन करने की ज़रूरत नहीं है अगर आपके पास सिर्फ 1.5 लाख रुपए हैं तो आप भी टाटा पंच को घर ला सकते है।

Advertisment

इतनी है कार की कीमत

टाटा पंच एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से 9.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच में। आज हम आपको यहां इस गाड़ी का EMI Calculator लेकर आए हैं। जिससे आप जान सकेंगे की ये गाड़ी कैसे आप खरीद सकते है।अगर इस गाड़ी के सिटंग स्पेस की बात करें तो इसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।टाटा की माइक्रो एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसे कार में चार ट्रिम्स: प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है।

1.5 लाख में घर लाएं

अगर आप कार का बेस वेरिएंट लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 6.79 लाख रुपये इसके लिए खर्च करने पड़ेंगे। इस वेरिएंट के ही अनुसार हम आपको EMI का ऑप्शन बताने वाले है । डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 सेल 7 साल तक ले सकते है।

हम जो EMI Calculator लेकर आए है उसमे हमने 1.5 लाख रुपये का डाउन पेमेंट रखा है , 9.8 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं। अगर आप इस स्थिति में कार फाइनेंस करते है तो आपको हर महीने 11,199 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी। कुल लोन अमाउंट (5.29 लाख रुपये) के लिए आप 1.42 लाख रुपये अतिरिक्त देना होगा।

Advertisment

टाटा पंच के फीचर्स

इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल दिया हुआ है। इस कार में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा भी दिया हुआ है।

tata punch Tata Punch interior TATA Punch micro-SUV tata punch price टाटा पंच " tata punch launch" tata punch mileage 2023 tata punch punch punch tata tata punch 2023 tata punch adventure tata punch amt tata punch Base Model tata punch cng tata punch creative tata punch EMI Calculator tata punch modified tata punch pure tata punch top model tata punch variants टाटा पंच 2023 टाटा पंच ईएमआई कैलकुलेटर टाटा पंच एडवेंचर टाटा पंच क्रिएटिव टाटा पंच प्योर टाटा पंच प्राइस टाटा पंच बेस मॉडल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें