Tata Nexon CNG Car: Tata Nexon अब तक पेट्रोल, डीजल और ईवी वेरिएंट में उपलब्ध है। जल्द ही सीएनजी आने पर ग्राहकों को इसका चौथा फ्यूल ऑप्शन मिलेगा।
Tata ने अपने कई वाहन इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी लॉन्च किए हैं। कंपनी अब जल्द ही अपनी Nexon SUV के CNG ऑप्शन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिर्पोट की मानें तो Nexon का ये नया CNG ऑपशन iCNG बैज के साथ सस्पेंशन सेटअप में मौजूदा मॉडल की तुलना में जरूर थोड़ा अलग हो सकता है।
यह मॉडल डिजाइन और फीचर्स के मामले में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त मौजूदा ICE मॉडल से मिलती जुलती होगी। यह भारत में टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली पहली CNG कार होगी।
Nexon CNG का खास होगा डिजाइन
Tata Nexon CNG Car के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको मौजूदा ICE मॉडल की तरह फ्रंट फेसिया में LED टर्न इंडिकेटर्स मिलने वाले हैं।
इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप दी जाएगी। कार में नया बंपर, नए एलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप मिलेंगे।
इसमें कंपनी की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलेगी। इस टेक्नोलॉजी की मदद से कार के अंदर बड़ा बूट स्पेस देखने को भी मिल सकता है।
कंपनी पहले से इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपनी कई कारों जैसे पंच, अल्ट्रोज या दूसरे मॉडल में भी की है।
Tata Nexon CNG कार के इंजन में क्या है खास
अगर हम Tata Nexon CNG कार के इंजन की बात करें तो इस कार में पेट्रोल वेरिएंट वाले 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, 3-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है।
ट्रांसमिशन के मामले में ये नई कार 6-स्पीड MT के साथ 6-स्पीड AMT ऑप्शन के साथ पेश की जा सकती है।
इस कार का इंजल विकल्प पेट्रोल मोड में 118bhp की पावर 170Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है वहीं CNG मोड में ये इंजन 100bhp और 150Nm की क्षमता रखता है।
Nexon CNG का कैसा है इंटीरियर
Nexon CNG के इंटीरियर की बात करें तो आपको इसके केबिन में नया डैशबोर्ड, नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच डिजिटल कंसोल और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
Nexon CNG के ज्यादातर फीचर्स ICE मॉडल से ही लिए जाएंगे। बड़ा अंतर सिर्फ CNG इंजन से मिलने वाले पावर और टॉर्क में किया जाएगा।
किस प्राइज पर होगी लॉन्च
मीडिया रिर्पोट की मानें तो भारत में लॉन्च होने जा रही टाटा नेक्सन CNG मॉडल की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस SUV को 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइज) के आस-पास बिक्री के लिए उतार सकती है।
यह भी पढ़ें- Oppo का धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च: AI फीचर्स से है लैस, बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सर्पोट, जानें फीचर
यह भी पढ़ें- Vegan Street Food: अब वीगन डाइट फॉलो करते-करते लें स्ट्रीट फ़ूड का मजा, ये 5 वीगन फ़ूड रेसिपी आएंगी काम, नोट करें