Share Market New Update: शेयर मार्केट में हर कोई पैसा लगाने की ख्वाहिश रखते है वहीं कई शेयर की जानकारी नहीं होने से पैसा डूबने की संभावना रहती है आज शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Big bull rakesh jhunjhunwala) के पोर्टफोलियों के अनुसार आप आज Tata Motors stock पर अपना निवेश कर सकते है।
जानें कैसा है टाटा मोटर्स का शेयर
यहां पर टाटा मोटर्स के शेयर की बात की जाए तो, टेस्ट शेयर प्राइस 437.10 रुपये है। यानी अभी दांव लगाने से लगभग 10% तक का फायदा हो सकता है। जिसके जल्द ही 480 रूपए के करीब बढ़ने की जानकारी मिल रही है। वहीं पर आज शुक्रवार को शेयर की जानकारी देते चलें तो, टाटा मोटर्स के शेयर 0.63% की मामूली गिरावट के साथ 436.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि, टाटा का यह शेयर जल्दी ही बढ़ सकता है।
12 मई को हुआ था बंद
आपको बताते चलें कि, यह शेयर 12 मई 2022 को NSE पर ₹372.30 के स्तर पर बंद होने के बाद ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। वहीं पर एक्सपर्ट का मानना है कि, अगर निवेश करते है तो बड़ा फायदा मिलेगा।