Advertisment

Tata ने दिखाया अपना दम ! एक साथ 3 दमदार SUV लॉन्च, जानिए कीमत

Tata ने दिखाया अपना दम ! एक साथ 3 दमदार SUV लॉन्च, जानिए कीमत Tata Motors New Car Launch sm

author-image
Bansal News
Tata ने दिखाया अपना दम ! एक साथ 3 दमदार SUV लॉन्च, जानिए कीमत

Tata Motors New Car Launch:टाटा मोटर्स लोगो के बीच अपनी एक खास जगह बनाये हुए है। टाटा मोटर्स उस विश्वास को कायम बनाये रखने के लिए अपने पोर्टफोलियो को लगातार ही अपडेट करती रहती है। अपनी गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स ने Nexon, Harrier और Safari एसयूवी का रेड डार्क एडिशन मार्केट में उतार दिया है। ये तीनों गाड़ियां पहले से ही मार्केट में धमाल मचाए हुए थी।

Advertisment

अब ये नया वैरियंट आने के बाद इसकी डिमांड और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।इस नए वेरिएंट को रेग्युलर मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर स्टाइल और ADAS समेत ज्यादा फीचर्स के साथ उतारा गया है। इन करों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इन गाड़ियों की बुकिंग 30 हजार रुपए से शुरू हुई है। Nexon रेड डार्क एडिशन में तो आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन मिल जाएंगे जबकि Harrier और Safari में सिर्फ डीजल इंजन ही दिया गया है।

अब जान लेते है तीनों गाड़ियों की कीमत के बारें में -

Nexon पेट्रोल रेड डार्क एडिशन कीमत है 12.35 लाख रुपये जबकि इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 13.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
टाटा हैरियर Red Dark Edition की कीमत 21.77 लाख रुपये है ।
सफारी Red Dark Edition की कीमत की बात करें तो 6 सीटर की कीमत 22.71 लाख रुपये और 7-सीटर वेरिएंट के लिए 22.61 लाख रुपये है।

Tata Motors tata harrier tata nexon tata nexon engine tata nexon features tata Nexon price tata nexon red dark edition tata nexon red dark edition price Tata Safari tata safari features tata safari price Tata Safari Red Dark Edition Tata Safari Red Dark Edition engine Tata Safari Red Dark Edition features Tata Safari Red Dark Edition price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें