Discount on Cars: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही कार खरीदारों के अच्छे दिन आ गए हैं। दरअसल इस सीजन में कार कंपनियों की बिक्री में इजाफा हो जाता है और ये साल के अंत तक कायम रहता है।
इस दौरान कारों की बढ़ती इन्वेंट्री से डिस्काउंट के भी नए रास्ते खुल जाते हैं। कार डीलर्स के संगठन फाडा के मुताबिक अगस्त में कारों की इन्वेंट्री 70-75 दिन के रिकॉर्ड स्तर पर है।
80 हजार करोड़ की करीब 8 लाख कारें खरीदारों का इंतजार कर रही है। ये वो कारें हैं जो नहीं बिकी हैं और डीलरशिप पर खड़ी हैं.
फाडा का कहना है कि दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार मार्केट के लिए ये वक्त मुश्किल है, क्योंकि फेस्टिव सीजन होने के बावजूद लोग गाड़ियां कम खरीद रहे हैं जिस वजह से डीलरों की इन्वेंटरी बढ़ रही है और उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.
कंपनी ने इसका तोड़ निकाल लिया
हालांकि कंपनी ने अब इसका तोड़ निकाल लिया है.एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनियां अब ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट देने की तैयारी कर रही है.
कम इंटरेस्ट रेट, फ्री बीमा और छोटी ईएमआई जैसी स्कीम्स की पेशकश की जा रही है. टाटा मोटर्स ने तो 9 सितंबर से इसकी शुरुआत भी कर दी है.कंपनी ने अपनी कारों पर 30 हजार से 2.05 लाख तक की छूट के साथ फेस्टिव सीजन की शुरुआत कर दी है.
मिल रहा 12 लाख तक का डिस्काउंट
अगर आप भी कार खरीदने का सोच रहे है तो आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है. टाटा मोटर्स ने सफारी, हैरियर और नेक्सॉन पर लाखों रुपये की छूट देने का ऐलान किया है.
हुंडई ने भी वेन्यू और एक्सटर जैसे मॉडलों पर इस महीने से डिस्काउंट ऑफर की शुरुआत कर दी है. जीप इंडिया तो अपने ग्रैंड चेरोकी मॉडल पर पूरे 12 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
ग्रैंड चेरोकी मॉडल की शुरुआती कीमत अब 68.50 लाख रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 80.50 लाख रुपये थी.
टाटा सफारी पर मिलेगी अधिकतम छूट
टाटा मोटर्स ने सफारी पर अधिकतम 2.05 लाख रुपये की छूट पा सकते हैं, जिसमें 1.8 लाख रुपये की छूट के अलावा अतिरिक्त लाभ मिलेगा।साथ ही हैरियर पर 1.6 लाख रुपये की बचत पाने का मौका है।
दोनों गाड़ियों की शुरुआती कीमत 15.49 लाख और 14.99 लाख रुपये पहले के समान है।इसी प्रकार टाटा नेक्सन की कीमत में 80,000 रुपये की कटौती होने के बाद इसका एंट्री-लेवल वेरिएंट सीमित समय के लिए 8 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
इस वजह से कम हुई बिक्री?
ऑटो एक्सपर्ट्स की मानें तो बिक्री कम होने की कई वजह है. इस साल हुई भीषण गर्मी और फिर मानसून सीजन में हुई भारी बारिश के चलते बिक्री एकदम से सुस्त पड़ गई. वहीं ग्राहक भी फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट मिलने की आस में कार खरीदने का प्लान होल्ड किए हुए थे.जिसकी वजह से महिंद्रा, किआ और टोयोटा के अलावा ज्यादातर कार कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट आ गई थी.
Career Tips for Children: इन आसान टिप्स की मदद से बच्चों को सही करियर चुनने में करें मदद, कर लें नोट