/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tata-motors-gifts-tata-sierra-suv-to-indian-womens-cricket-team-launch-on-25-november-hindi-news-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- टाटा मोटर्स गिफ्ट करेगी हर खिलाड़ी को नई सिएरा SUV
- 25 नवंबर को लॉन्च होगी लग्जरी Tata Sierra 2025
- ‘Legend Meets Legends’ से महिला टीम को सलाम
Tata Sierra Gift to Indian Women Cricketers: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) के वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद अब उनकी कामयाबी को और यादगार बनाने के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बड़ा ऐलान किया है।
कंपनी ने घोषणा की है कि वह विश्व कप जीतने वाली टीम की हर खिलाड़ी को अपनी आने वाली नई एसयूवी Tata Sierra गिफ्ट करेगी। यह कदम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत को सम्मान देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
महिला क्रिकेट टीम को मिलेगा टाटा सिएरा का टॉप वेरिएंट
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कर जीतने के बाद जश्न मनाते हुए[/caption]
टाटा मोटर्स ने स्पष्ट किया है कि वर्ल्ड कप जीतने वाली सभी खिलाड़ियों को Tata Sierra SUV Top Variant गिफ्ट किया जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कुल 16 खिलाड़ी शामिल हैं — कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, रेणुका सिंह, राधा यादव, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, क्रांति गौड़, श्री चरणी, और प्रतिका रावल।
इन्हीं खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
25 नवंबर को लॉन्च होगी नई Tata Sierra
[caption id="" align="alignnone" width="2560"]
25 नवंबर को लॉन्च होगी नई Tata Sierra [/caption]
टाटा मोटर्स की इस आइकॉनिक एसयूवी की 25 नवंबर 2025 को शानदार वापसी होने जा रही है। नई Tata Sierra 2025 अब तक की सबसे एडवांस्ड और लग्जरी एसयूवी बताई जा रही है। इसमें मॉडर्न एक्सटीरियर डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स शामिल होंगे।
SUV में तीन डिस्प्ले स्क्रीन, एंबियंट लाइटिंग, और अत्याधुनिक कम्फर्ट फीचर्स दिए जाएंगे। Tata Sierra Electric और Petrol दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च होने की उम्मीद है।
टाटा मोटर्स का लीजेंड्स को सलाम
[caption id="attachment_926737" align="alignnone" width="1012"]
महिला वर्ड चैंपियंस को टाटा का ट्रिब्यूट[/caption]
इस खास मौके पर Tata Motors Passenger Vehicles Ltd के एमडी और सीईओ शैलेष चंद्र ने कहा, “भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने असाधारण प्रदर्शन से न केवल वर्ल्ड कप जीता है बल्कि देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। टाटा मोटर्स को इन लीजेंड्स को Tata Sierra गिफ्ट करते हुए गर्व हो रहा है। यह सम्मान महिला शक्ति के साहस और जज़्बे को सलाम है।”
कंपनी ने इस अवसर को ‘Legend Meets Legends’ का नाम दिया है, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गौरवशाली सफर और टाटा की प्रतिष्ठित SUV की वापसी – दोनों को एक साथ सेलिब्रेट करता है।
Hyundai Venue 2026 launch India: टेक-रिच और प्रीमियम डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुई नई Hyundai Venue, जानें फीचर्स
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/hyundai-venue-2026-n-line-launch-price-variants-features-india-hindi-news-zxc.webp)
भारत में आज 2026 Hyundai Venue और 2026 Hyundai Venue N Line को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह सिर्फ एक अपडेट नहीं बल्कि एक कंप्लीट री-डिजाइन (Complete Redesign) है, जिसमें Hyundai ने Venue को और ज्यादा स्टाइलिश, टेक-रिच और मॉडर्न बना दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें