Advertisment

TATA Motors: कार कंपनी ने किया 70 नये बिक्री आउटलेट का उद्घाटन, इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की 'न्यू फॉरएवर' रेंज रहेगी उपलब्ध...

टाटा मोटर्स ने अपनी खुदरा बिक्री TATA Motors को तेज करने की रणनीति के तहत शुक्रवार को दक्षिण भारत में एक साथ 70 नये बिक्री आउटलेट का उद्घाटन..

author-image
Bansal News
Tata Group: ब्रिटेन में इतने अरब पाउंड के निवेश से ईवी बैटरी कारखाना लगाएगा टाटा समूह, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी खुदरा बिक्री TATA Motors को तेज करने की रणनीति के तहत शुक्रवार को दक्षिण भारत में एक साथ 70 नये बिक्री आउटलेट का उद्घाटन किया। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि नये आउटलेट 53 शहरों में खोले गए हैं जिन्हें दक्षिण भारत के प्रमुख उभरते बाजारों की मांग को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक रूप से शुरू किया गया है। ये शोरूम कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों के पोर्टफोलियो सहित यात्री वाहनों की 'न्यू फॉरएवर' रेंज रखेंगे।

Advertisment

नये शोरूम के साथ टाटा मोटर्स का दक्षिण भारत (कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल) में आउटलेट नेटवर्क बढ़कर 272 हो जाएगा और साथ ही पूरे भारत में इनकी संख्या बढ़कर 980 हो जाएगी। टाटा मोटर्स की यात्री वाहन व्यापार इकाई के वाइस-प्रेसीडेंट (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) राजन TATA Motors लांबा ने कहा, 'दक्षिण भारत उद्योग की कुल बिक्री में 28 प्रतिशत का योगदान देता है और इसलिए उभरते बाजारों में रणनीतिक रूप से उपस्थित होना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।'

Tata Motors auto mobile auto mobile news in hindi tata motors cars tata motors electric vehicles tata motors opens 70 new outlets in the country tata motors outlet tata motors retail sales tata motors showrooms in india tata motors vehicles upcoming tata motors cars in india ऑटो मोबाइल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें