नई दिल्ली। टाटा हेल्थ ने मंगलवार को कहा कि उसका डिजिटल स्वास्थ्य मंच अब देश भर में चिकित्सकों के साथ ऑनलाइन परामर्श के लिए उपलब्ध है। टाटा हेल्थ टाटा समूह की एक डिजिटल स्वास्थ्य शाखा है, जो अभी तक सिर्फ बेंगलुरु में सेवाएं दे रही थी। टाटा हेल्थ चिकित्सकों और विशेषज्ञों के एक विस्तृत नेटवर्क के जरिए तत्काल परामर्श सेवा देती है, जिससे बिना किसी अपॉइंटमेंट के तत्काल चिकित्सा सलाह पाई जा सकती है। कंपनी के पास 15 से अधिक विशिष्टताओं वाले विशेषज्ञों का एक नेटवर्क है, जो हर दिन 24 घंटे उपलब्ध हैं।
Real Or Fake QR Codes: पैसे भेजते समय न करें ये गलती, ऐसे आसानी से करें असली-नकली QR Codes की पहचान
Real Or Fake QR Codes: आज के समय में QR Codes पैसे ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका है। हर...