Tata Harrier Discount: नई TATA SUV खरीदने का प्लान कर रहे ग्राहकों के लिए कंपनी सितंबर महीने के दौरान अपने अलग-अलग मॉडल पर बंपर डिस्काउंट (Tata Harrier Discount) ऑफर देने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी पॉपुलर SUV हैरियर पर सितंबर 2024 के दौरान अधिकतम 1.45 लाख रुपए तक की छूट दे सकती है। कंपनी टाटा हैरियर पर सितंबर में 1.20 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।
जबकि मॉडल ईयर 2023 टाटा सफारी पर कंपनी अतिरिक्त 25 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर में नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। ग्राहक डिस्काउंट के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
हैरियर में मिलती है 5 स्टार स्फेटी
टाटा हैरियर में कंपनी ने 2.0 लीटर का डीजल इंजन (Tata Harrier Discount) मिलता है जो कि 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमोटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी इसमें दिया गया है।
वहीं, टाटा की यह दमदार गाड़ी पर मैनुअल वेरिएंट में 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट में 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। वर्तमान समय में टाटा हैरियर ग्राहकों को इसमें चार वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं। टाटा हैरियर को भारत एनसीएपी ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग दी है।
SUV में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ
टाटा की दूसरी TATA Harrier (Tata Harrier Discount) में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 स्पीकर साउंड सिस्टम, ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ, कार में सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6 एयरबैग 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम जैसा धांसू फीचर्स दिया गया है। टाटा हैरियर का मार्केट में मुकाबला महिंद्रा XUV 700 जैसी एसयूवी से होता है। टाटा हैरियर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए से लेकर टॉप मॉडल 26.44 लाख रुपए तक जाती है।
ये भी पढ़ें- Bike Care Tips: खराब रास्तों पर बाइक चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, करनी पड़ सकती है जेब ढीली; ऐसे करें बचाव