Advertisment

टाटा कर्व की बुकिंग शुरू: इलेक्ट्रिक के बाद अब पेट्रोल-डीजल में मिलेगी टाटा कर्व, कंपनी ने किया लॉन्च; ये रहेगी कीमत

Tata Curvv Launching Price: टाटा मोटर्स ने आज मार्केट में टाटा कर्व का पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, बुकिंग आज से शुरू।

author-image
aman sharma
Tata Curvv Launching Price

Tata Curvv Launching Price Petrol diesel variants Tata Curve Booking started Today base variant Price Start From 9 lakh 99 thousand Hindi news

Tata Curvv Launching Price: भारतीय बाजारों में तहलका मचाने के लिए टाटा मोटर्स की टाटा कर्व की लॉन्चिंग (Tata Curvv Launching Price) हो गई है। टाटा की इस दमदार कार ने 10 लाख रुपए की कीमत में मार्केट में एंट्री ली है। कंपनी ने पहले इसका इलेक्ट्रिक मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा था, लेकिन अब कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंड को मार्केट में लॉन्च किया है। ग्राहक इस कार का काफी लंबे समय से पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लाने की मांग कर रहे थे, जिसको टाटा मोटर्स ने पूरा कर दिया है।

Advertisment

https://twitter.com/TataMotors_Cars/status/1830528291813372175

हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि ग्राहकों ने जितना प्यार टाटा कर्व इलेक्ट्रिक को दिया था, उतना या उससे अधिक प्यार इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को देते हैं या नहीं। वहीं, चलिए आपको बताते हैं इस कार की कीमत भारतीय बाजार में कितनी रहने वाली है।

Tata Curvv की कीमत

टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ भारतीय बाजार (Tata Curvv Launching Price) में उतरी है। टाटा मोटर्स ने कर्व के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख 99 हजार 990 रुपए रखी है। जबकि इसके डीजल वेरिएंट की कीमत को 11 लाख 49 हजार 990 रुपए से शुरू किया गया है। टाटा कर्व के DCA वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइज 12 लाख 49 हजार 990 रुपए निर्धारित की गई ह। बता दें कि टाटा कर्व हाइपरियन GDi वेरिएंट की कीमत 13 लाख 99 हजार 990 रुपए से शुरू है।

Tata Curvv में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ

टाटा कर्व हाइपरियन GDi वेरिएंट में वॉयस असिस्टेड पैनारमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (Tata Curvv Launching Price) सिस्टम लगा है। कार में एरो इंसर्ट के साथ R17 अलॉय व्हील्स लगे हैं। टाटा की इस कार में ऑटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल का खास फीचर भी दिया गया है।

Advertisment

https://twitter.com/TataMotors_Cars/status/1830533417298997413

इसके साथ ही टाटा कर्व में क्रूज कंट्रोल का फीचर भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही पार्किंग को पहले से और बेहतर बनाने के लिए इसमें रिवर्स कैमरा लगाया गया है। इस कार में ऑटो हेडलैम्प्स लगे हैं। इस कार में रेन सेंसिंग वाइपर्स का भी इस्तेमाल किया गया है।

शुरू हुई टाटा Tata Curvv की बुकिंग

टाटा मोटर्स ने इस कार की बुकिंग 2 सितंबर (Tata Curvv Launching Price) यानी आज से शुरू हो चुकी है। वहीं, कंपनी 12 सितंबर से ही इस कार की डिलीवरी करना शुरू करने की तैयारी कर रही है। टाटा मोटर्स ने इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए रखी है। साथ ही इसके अलग-अलग वेरिएंट के साथ इसकी कीमत में भी बदलाव है।

https://Twitter.com/TataMotors_Cars/status/1830528041266672109

ये भी पढ़ें- इस कार ने बढ़ाई TATA की टेंशन: इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कर रही है कब्जा, सिंगल चार्ज पर चलेगी इतने KM; जानें कीमत

Advertisment

ये भी पढ़ें- New Cars Launch: भारत में 15 सितंबर से पहले एंट्री मारेंगी ये 3 धांसू कार, मिलेंगे एक से बढ़ कर एक शानदार फीचर्स

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें