Tata Curvv SUV: Tata की कारें भारत में काफी पसंद की जाती है। इस कंपनी की कारों पर लोगों को काफी विश्वास होता है।
Tata Motors ने अपने सोशल मीडिया पेज पर नई एसयूवी कूप के टीजर जारी कर रही है। ब्रांड की ओर से ये खुलासा हो चुका है कि एसयूवी पैडल शिफ्टर्स के साथ मार्केट में आने वाली है।
Tata Curvv SUV जल्द मारेगी मार्केट में एंट्री: कंपनी ने किया लॉन्च डेट का ऐलान, मिलेगी 500 Km की शानदार रेंज#TataCurvvSUV #TataCurvv #Tatamotors
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/HLHrqVsicf pic.twitter.com/nNvavSGET1
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 13, 2024
टाटा अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। कर्व ईवी के नए टीजर में इस कार के टेस्टिंग मॉडल को देखा जा सकता है।
इस नए टीजर में ये कार पानी में भी दौड़ती देखी जा सकती है।
टाटा ने जारी किया कर्व ईवी का टीजर
Tata Motors ने इस नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर लॉन्च किया है। इस टीजर में देखा जा सकता है कि कार की परफॉर्मेंस कैसी है।
इस नए टीजर में कार पानी से होकर गुजरती है। ये कार 26.6-डिग्री के खड़े पुल पर आसानी से चढ़ और उतर जाती है।
इसके साथ ही टीजर में गाड़ी के उतरने के दौरान पुल पर ही कार को रिवर्स करके भी दिखाया गया है।
टीजर को देखने के बाद टाटा की कारों को पसंद करने वाले लोगों की कार देखने और लेने की इच्छा बढ़ गई है।
ये हो सकती है कार की स्पेसिफिकेशन
इस नई कार में तीन ड्राइविंग मोड- सिटी, इको और स्पोर्ट देखने को मिल सकते हैं। इसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी होगा जो नेक्सन ईवी और पंच ईवी की तरह काम करेगा।
टाटा कर्व में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और सनरूफ भी देखने को मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसे ADAS Suite दिया जा सकता है।
कैसा होगा टाटा कर्व का डिजाइन
टाटा कर्व के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट फेसिया में एक हाई-सेट बोनट पर पूरी चौड़ाई में फैली एक पतली LED लाइट बार मिलेगी, जो LED DRLs के रूप में काम करती है।
ठीक ऐसा ही सेटअप पीछे की तरफ मिलने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि यह नेक्सन से बड़ी, लेकिन हैरियर से छोटी होगी।
कर्व में मिलेंगे ऐसे पावरट्रेन विकल्प
टाटा कर्व में एक 1.2-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। ट्रासंमिशन के मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
इलेक्ट्रिक कार में 500 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली बैटरी दी जा सकती है।
इसमें लेवल-2 ADAS, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और एयर प्यूरीफायर की सुविधा देखने को मिल सकती है।
इस दिन होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टाटा मोटर्स ने अपनी कर्व SUV-कूपे की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।
इस गाड़ी आधिकारिक तौर पर 7 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। टाटा के कई ग्राहक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कंपनी का कहना है कि ये मार्केट में आने के बाद एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें- ऊंटनी का दूध है शुगर मरीजों के लिए अमृत: इस दूध में छिपे हैं अनेकों फायदे, जानें कितने रुपए लीटर मिलेगा दूध