Advertisment

Tata Cars Price Drop: टाटा मोटर्स का बड़ा धमाका, पंच-नेक्सॉन समेत कई मॉडल्स पर 2 लाख तक की छूट, टाटा ने की बड़ी कटौती!

टाटा मोटर्स ने नई जीएसटी दरों के बाद अपनी कारों की कीमतों में भारी कटौती की है, जिससे टाटा पंच, टियागो, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल्स पर ₹2 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, जो 30 सितंबर तक उपलब्ध है।

author-image
Bansal news
Tata Cars Price Drop: टाटा मोटर्स का बड़ा धमाका, पंच-नेक्सॉन समेत कई मॉडल्स पर 2 लाख तक की छूट, टाटा ने की बड़ी कटौती!

हाइलाइट्स

  • 4 साल पहलेकी कीमत पर मिलेगी पंच
  • नेक्सॉन 2 लाख रुपये तक हुई सस्ती
  • टियागो अब सिर्फ 4.57 लाख से शुरू
Advertisment

Tata Cars Price Drop:भारत में नवरात्रि फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू हो गई हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा कार खरीदने वालों को मिल रहा है। टाटा मोटर्स ने जीएसटी घटने के बाद अपनी पूरी रेंज की कीमतें कम कर दी हैं और साथ ही फेस्टिव सीजन में अतिरिक्त छूट भी दे रही है। इससे ग्राहक अब पंच, टियागो, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल पहले से कहीं कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

पंच और टियागो पर भारी डिस्काउंट

टाटा पंच अब 4 साल पहले लॉन्च के समय जितनी कीमत में मिल रही है। जीएसटी और ऑफर मिलाकर ग्राहकों को कुल 1.58 लाख रुपये तक का लाभ होगा और इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये रह गई है। वहीं, टियागो महज 4.57 लाख रुपये से शुरू हो रही है, जिस पर भी अच्छे ऑफर दिए जा रहे हैं।

 publive-image

नेक्सॉन और अल्ट्रोज पर बंपर फायदा

टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV नेक्सॉन अब 2 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत घटकर 7.31 लाख रुपये हो गई है। वहीं, अल्ट्रोज खरीदने पर ग्राहकों को 1.76 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा और इसकी शुरुआती कीमत अब सिर्फ 6.30 लाख रुपये रह गई है।

Advertisment

publive-image

ये भी पढ़ें:Indore No Car Day 2025: इंदौर में मनाया जा रहा नो कार डे, पर्यावरण बचाने के लिए VIP और पब्लिक इस्तेमाल कर रहे साइकिल

हैरियर और सफारी भी हुईं किफायती

टाटा हैरियर पर 1.94 लाख रुपये और सफारी पर करीब 2 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है। ऑफर के बाद हैरियर 13.99 लाख रुपये और सफारी 14.66 लाख रुपये से शुरू हो रही है।

publive-image

टाटा कर्व पर एक लाख रुपये का फायदा 

टाटा की एसयूवी कूपे कर्व पर कंपनी इस समय ग्राहकों को 1.07 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है। इसमें 67 हजार रुपये तक का जीएसटी कट बेनिफिट और 40 हजार रुपये तक की अतिरिक्त छूट शामिल है। इन ऑफर्स के बाद टाटा कर्व की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत घटकर सिर्फ 9.65 लाख रुपये रह गई है।

Advertisment

publive-image

टाटा टिगोर पर 1.11 लाख रुपये तक का लाभ

टाटा मोटर्स की सेडान टिगोर पर ग्राहकों को इस समय 1.11 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसमें 81 हजार रुपये तक का जीएसटी कट बेनिफिट और 30 हजार रुपये तक की अतिरिक्त छूट शामिल है। इन लाभों के बाद टाटा टिगोर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत घटकर सिर्फ 5.48 लाख रुपये रह गई है।

publive-image

ऑफर 30 सितंबर तक

कंपनी का कहना है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है और 30 सितंबर तक ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक,फेस्टिव सीजन की वजह से टाटा की बिक्री में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:Mahindra Car Discounts: महिंद्रा की गाड़ियों पर 2.56 लाख तक की छूट, थार और स्कॉर्पियो हुई सस्ती

Advertisment

Tata Motors tata punch tata harrier tata nexon tata tiago Tata Safari car discounts Tata Cars Price Drop Tata Altroz Tata Tigor Car Offers India Car Sales GST Cut Benefits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें