/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tata-poster.webp)
हाइलाइट्स
- 4 साल पहलेकी कीमत पर मिलेगी पंच
- नेक्सॉन 2 लाख रुपये तक हुई सस्ती
- टियागो अब सिर्फ 4.57 लाख से शुरू
Tata Cars Price Drop:भारत में नवरात्रि फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू हो गई हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा कार खरीदने वालों को मिल रहा है। टाटा मोटर्स ने जीएसटी घटने के बाद अपनी पूरी रेंज की कीमतें कम कर दी हैं और साथ ही फेस्टिव सीजन में अतिरिक्त छूट भी दे रही है। इससे ग्राहक अब पंच, टियागो, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल पहले से कहीं कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
पंच और टियागो पर भारी डिस्काउंट
टाटा पंच अब 4 साल पहले लॉन्च के समय जितनी कीमत में मिल रही है। जीएसटी और ऑफर मिलाकर ग्राहकों को कुल 1.58 लाख रुपये तक का लाभ होगा और इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये रह गई है। वहीं, टियागो महज 4.57 लाख रुपये से शुरू हो रही है, जिस पर भी अच्छे ऑफर दिए जा रहे हैं।
नेक्सॉन और अल्ट्रोज पर बंपर फायदा
टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV नेक्सॉन अब 2 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत घटकर 7.31 लाख रुपये हो गई है। वहीं, अल्ट्रोज खरीदने पर ग्राहकों को 1.76 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा और इसकी शुरुआती कीमत अब सिर्फ 6.30 लाख रुपये रह गई है।
हैरियर और सफारी भी हुईं किफायती
टाटा हैरियर पर 1.94 लाख रुपये और सफारी पर करीब 2 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है। ऑफर के बाद हैरियर 13.99 लाख रुपये और सफारी 14.66 लाख रुपये से शुरू हो रही है।
टाटा कर्व पर एक लाख रुपये का फायदा
टाटा की एसयूवी कूपे कर्व पर कंपनी इस समय ग्राहकों को 1.07 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है। इसमें 67 हजार रुपये तक का जीएसटी कट बेनिफिट और 40 हजार रुपये तक की अतिरिक्त छूट शामिल है। इन ऑफर्स के बाद टाटा कर्व की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत घटकर सिर्फ 9.65 लाख रुपये रह गई है।
टाटा टिगोर पर 1.11 लाख रुपये तक का लाभ
टाटा मोटर्स की सेडान टिगोर पर ग्राहकों को इस समय 1.11 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसमें 81 हजार रुपये तक का जीएसटी कट बेनिफिट और 30 हजार रुपये तक की अतिरिक्त छूट शामिल है। इन लाभों के बाद टाटा टिगोर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत घटकर सिर्फ 5.48 लाख रुपये रह गई है।
ऑफर 30 सितंबर तक
कंपनी का कहना है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है और 30 सितंबर तक ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक,फेस्टिव सीजन की वजह से टाटा की बिक्री में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें:Mahindra Car Discounts: महिंद्रा की गाड़ियों पर 2.56 लाख तक की छूट, थार और स्कॉर्पियो हुई सस्ती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tata-punch.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nexon.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/harrier.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/curve.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gif-300x189.gif)
चैनल से जुड़ें