Advertisment

Taste Atlas: टेस्ट एटलस ने जारी की खराब रेटिंग वाले भारतीय स्ट्रीट फ़ूड की सूची, जानें कौन-कौन से व्यंजन हैं शामिल

टेस्ट एटलस ने "सबसे खराब रेटिंग वाले भारतीय स्ट्रीट फूड्स" की एक सूची तैयार की पापरी चाट, दही पुरी, दही वड़ा शामिल है।

author-image
Bansal news
Taste Atlas: टेस्ट एटलस ने जारी की खराब रेटिंग वाले भारतीय स्ट्रीट फ़ूड की सूची, जानें कौन-कौन से व्यंजन हैं शामिल

Taste Atlas: भारत अपनी संस्कृतियों, परम्पराओं और व्यंजनों के विविध मिश्रण क्र लिए जाना जाता है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भयरत देश के कोने-कोने में तरह-तरह के भोजन मिलते हैं।

Advertisment

खासतौर पर स्ट्रीट फ़ूड काफी पसंद किया जाता है। कहे वह पानीपूरी हो, मोमोज हो, दहीपूरी हो या फिर चाट आदि लोग बड़े दिलचस्पी के साथ फ़ास्ट फ़ूड कहते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है टेस्ट एटलस ने सब खराब स्ट्रीट फ़ूड की लिस्ट जारी की है। अगर नहीं मालूम है तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं -

टेस्ट एटलस ने जारी की स्ट्रीट फ़ूड लिस्ट

टेस्ट एटलस ने "सबसे खराब रेटिंग वाले भारतीय स्ट्रीट फूड्स" की एक सूची तैयार की है। हैरानी की बात यह है कि पापरी चाट, दही पुरी, दही वड़ा जैसे व्यंजन इस सूचि में शामिल है।

यह व्यंजन लिस्ट में पहली नंबर पापरी चाट, सूची में नौवें स्थान पर है।

बता दें कि महाराष्ट्र की प्रसिद्ध दही पुरी इस चार्ट में सबसे ऊपर है। तो वहीं पापरी चाट, सूची में नौवें स्थान पर है।

Advertisment

मध्य प्रदेश भी है शामिल

रैंकिंग 17 अगस्त तक दर्ज की गई थी। जिनमें से केवल 1,773 को टेस्ट एटलस द्वारा वैध माना गया था। बेसन और मसालों से बना मध्य प्रदेश का मसालेदार नाश्ता सेव दूसरे सबसे खराब स्थान पर था, उसके बाद गुजरात का दाबेली था।

जानें व्यंजन का नाम

आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि मुंबई की प्रतिष्ठित डिश बॉम्बे सैंडविच को भी इस सूची में जगह मिली है।

अन्य व्यंजन जैसे अंडा भुर्जी (05), दही वड़ा (06), और साबूदाना वड़ा (07) को शीर्ष 10 "सबसे खराब रेटिंग वाले भारतीय स्ट्रीट फूड" में सूचीबद्ध किया गया था।

Advertisment

पंजाब का गोभी पराठा नौवें स्थान पर रहा, जबकि दक्षिणी भारत का बोंडा या आलू बोंडा आखिरी स्थान पर रहा।

ये भी पढ़ें

SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2023 OUT: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 आंसर की हुआ जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें आंसर

PM Vishwakarma Yojna: पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? इन 18 व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिलेगा 5% पर लोन

Advertisment

Kerla News: केरल सरकार ने 60 लाख लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा, कल्याण बोर्ड पेंशन का वितरण शुरू किया

CG Elections 2023: पहली बार वोट डालेंगे यहां के लोग, उंगली काटने की मिलती थी धमकी

My Bill-My Rights Scheme: इस ऐप पर जीएसटी बिल ‘अपलोड’ कर जीत सकते है 10 लाख का इनाम

Taste Atlas, Street Food, Taste Atlas Report, Health News

Health Report Street Food Taste Atlas Taste Atlas Report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें