Advertisment

Target Olympic Podium Plan: अतनु ने डेढ़ साल बाद की वापसी, इन निशानेबाजों को मिली जगह

इस साल अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप में प्रभावी प्रदर्शन के बाद दोबारा टारगेट ओलंपिक पोडिम योजना (टॉप्स) में शामिल किया गया है।

author-image
Bansal News
Target Olympic Podium Plan: अतनु ने डेढ़ साल बाद की वापसी, इन निशानेबाजों को मिली जगह

नई दिल्ली।  Target Olympic Podium Plan: ओलंपियन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता तीरंदाज अतनु दास को घरेलू स्तर और इस साल अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप में प्रभावी प्रदर्शन के बाद दोबारा टारगेट ओलंपिक पोडिम योजना (टॉप्स) में शामिल किया गया है।

Advertisment

अतनु ने डेढ़ साल बाद की वापसी

पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत रैंकिंग में 673 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे अतनु ने लगभग डेढ़ साल बाद अंतरराष्ट्रीय आउटडोर प्रतियोगिता में वापसी की। इसके अलावा महिला राइफल निशानेबाज मेहुली घोष और 15 साल की तिलोतमा सेन को भी टॉप्स में शामिल किया गया है। मेहुली ने इस साल राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा जीती। तिलोतमा ने सीनियर सर्किट में पदार्पण करते हुए इस साल काहिरा विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

स्वर्ण पदक जीत चुकी है तिलोतमा

वह जूनियर विश्व चैंपियनशिप में व्यक्तिगत कांस्य और टीम स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं। टॉप्स कोर और डेवलपमेंट सूची में 27 नए नाम जोड़े गए हैं जिससे टॉप्स में शामिल कुल खिलाड़ियों की संख्या 270 (101 कोर और 169 डेवलपमेंट) हो गई है। कथित यौन शोषण के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट कोर खिलाड़ियों की सूची में बरकरार हैं।

sports news Atanu das Target Olympic Podium Plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें