Advertisment

Tarak Sinha Passes Away : नहीं रहे ऋषभ पंत, शिखर धवन के ‘उस्ताद जी’, क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का निधन

Tarak Sinha Passes Away : नहीं रहे ऋषभ पंत, शिखर धवन के ‘उस्ताद जी’, क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का निधन tarak-sinha-passes-away-rishabh-pant-is-no-more-shikhar-dhawans-ustadji-cricket-coach-tarak-sinha-passes-away

author-image
Preeti Dwivedi
Tarak Sinha Passes Away : नहीं रहे ऋषभ पंत, शिखर धवन के ‘उस्ताद जी’, क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का निधन

नई दिल्ली। ( भाषा ) भारतीय क्रिकेट  Tarak Sinha Passes Away को कई अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर देने वाले मशहूर कोच तारक सिन्हा का लंबी बीमारी के बाद शनिवार की सुबह निधन हो गया। 71 वर्षीय सिन्हा अविवाहित थे। उनके परिवार में एक बहन है। कई छात्रों ने इनसे क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं। देश के कई प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को तलाशने वाले सोनेट क्लब की स्थापना सिन्हा ने ही की थी।
क्लब ने एक बयान में कहा,‘‘ भारी मन से यह सूचना देनी है कि दो महीने से कैंसर से लड़ रहे सोनेट क्लब के संस्थापक श्री तारक सिन्हा का शनिवार को तड़के 3 बजे निधन हो गया। ’’ अपने छात्रों के बीच ‘उस्ताद जी’ के नाम से मशहूर सिन्हा जमीनी स्तर के क्रिकेट कोच नहीं थे। पांच दशक में उन्होंने कोरी प्रतिभाओं को तलाशा और फिर उनके हुनर को निखारकर क्लब के जरिये खेलने के लिये मंच दिया। यही वजह है कि उनके नामी गिरामी छात्र ( जो अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहते) अंतिम समय तक उनकी कुशलक्षेम लेते रहे और जरूरी इंतजाम किये।

Advertisment

ऋषभ पंत जैसों को कोचिंग देने वाले उनके सहायक देवेंदर शर्मा भी उनके साथ थे। उनके शुरूआती छात्रों में दिल्ली क्रिकेट के दिग्गज सुरिंदर खन्ना, मनोज प्रभाकर, दिवंगत रमन लांबा, अजय शर्मा, अतुल वासन, संजीव शर्मा शामिल थे। घरेलू क्रिकेट के धुरंधरों में के पी भास्कर उनके शिष्य रहे। नब्बे के दशक के उत्तरार्ध में उन्होंने आकाश चोपड़ा, अंजुम चोपड़ा, रूमेली धर, आशीष नेहरा, शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे क्रिकेटर दिये। बीसीसीआई ने प्रतिभाओं को तलाशने के उनके हुनर का कभी इस्तेमाल नहीं किया। सिर्फ एक बार उन्हें महिला टीम का कोच बनाया गया।

क्रिकेट प्रेम के चलते नहीं की शादी

जब झूलन गोस्वामी और मिताली राज जैसे क्रिकेटरों के कैरियर की शुरूआत ही थी। सिन्हा के लिये सोनेट ही उनका परिवार था और क्रिकेट के लिये उनका समर्पण ऐसा था कि उन्होंने कभी विवाह नहीं किया। उनकी कोचिंग का एक और पहलू यह था कि वह अपने छात्रों की पढाई को हाशिये पर नहीं रखते थे। स्कूल या कॉलेज के इम्तिहान के दौरान अभ्यास के लिये आने वाले छात्रों को वह तुरंत वापिस भेज देते और परीक्षा पूरी होने तक आने नहीं देते थे। अपनी मां के साथ आने वाले पंत की प्रतिभा को देवेंदर ने पहचाना।

इन नामी क्रिकेटरों की कराई थी पढ़ाई
सिन्हा ने उन्हें कुछ सप्ताह इस लड़के पर नजर रखने के लिये कहा था । गुरूद्वारे में रहने की पंत की कहानी क्रिकेट की किवदंती बन चुकी है। लेकिन सिन्हा ने दिल्ली के एक स्कूल में पंत की पढाई का इंतजाम किया जहां से उसने दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा दी। एक बार पीटीआई से बातचीत में पंत ने कहा था,‘‘ तारक सर पितातुल्य नहीं हैं। वह मेरे पिता ही हैं ।’’ सिन्हा व्यवसायी या कारपोरेट क्रिकेट कोच नहीं थे बल्कि वह ऐसे उस्ताद जी थे जो गलती होने पर छात्र को तमाचा रसीद करने से भी नहीं चूकते। उनका सम्मान ऐसा था कि आज भी उनका नाम सुनकर उनके छात्रों की आंख में पानी और होंठों पर मुस्कान आ जाती है ।

Advertisment

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP mp news hindi bansal mp news today Rishabh Pant ऋषभ पंत delhi cricket rishabh pant tarak sinha tarak sinha tarak sinha death tarak sinha dies tarak sinha no more tarak sinha passed away Tarak Sinha Passes Away तारक सिन्हा दिल्ली क्रिकेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें