/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/nal-jal.jpg)
नई दिल्ली। देशभर में नौ करोड़ से ज्यादा घरों में जल जीवन मिशन के तहत पीने का साफ पानी पहुंच रहा है। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा होने के बाद से 98 जिलों, 1,129 ब्लॉक, 66,067 ग्राम पंचायतों और 1,36,135 गांवों में नल का साफ पानी पहुंच रहा है।
नल के पानी की आपूर्ति
बयान में कहा गया कि गोवा, हरियाणा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों, पुडुचेरी, दादरा एवं नगर हवेली और दमन दीव के प्रत्येक ग्रामीण घर में नल के पानी की आपूर्ति हो रही है। सरकार के अनुसार, इस साल पंजाब (99 प्रतिशत), हिमाचल प्रदेश (92.4 प्रतिशत), गुजरात (92 प्रतिशत) और बिहार (90 प्रतिशत) जैसे अनेक राज्यों में “हर घर जल” का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें