हाइलाइट्स
- किली पॉल ने छत्तीसगढ़िया गाने पर बनाई है रील
- किली के रील बनाने के बाद मशहूर हो गए हैं ये गाने
- तंजानिया के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है किली पॉल
Kili Reel In CG Song: छत्तीसगढ़ के मशहूर गीतों पर विदेशी भी अब रील्स बनकर झूमने के लिए अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं।
तंजानिया के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर किली पॉल (Kili Reel In CG Song) ने हाल ही में ना सिर्फ छत्तीसगढ़िया गाने पर डांस किया बल्कि एक गीत तो उन्होंने खुद भी गाया।
बस्तरिहा गाना और सुंदरा बाबू जैसे गीतों पर वे इस तरह नाच रहे हैं जैसे कोई विदेशी नहीं बल्कि छत्तीसगढ़िया कलाकार ही हों।
इंस्टाग्राम पर वीडियोज को लाखों लोगों ने किया पसंद
इंस्टाग्राम पर इनके वीडियोज को लाखों लोगों ने पसंद किया है। ट्रेंडिंग होने वजह से इन गीतों पर किली (Kili Reel In CG Song) ने वीडियो बनाकर अपलोड किया है।
बस्तरिहा गाना और सुंदरा बाबू गीत प्रदेश में भी काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों ने इन्हें देखा है। दोनों ही गाने प्रदेश के फोक टच के साथ तैयार किए गए डांसिंग नंबर्स हैं।
गीत में सीजी की संस्कृति
बस्तरिहा गाना गीत में गांव के बाजार पहनावे संस्कृति को दिखाया गया है। इसे हिरेश सिन्हा और जितेश्वरी सिन्हा ने गाया है। वहीं दूसरा गीत सुंदरा बाबू, रायपुर दुर्ग के शहरी माहौल में तैयार किया गया है।
यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इस गीत पर अक्सर पार्टीज में लोग डांस करते दिखते हैं। इसे ओमेश और कंचन जोशी ने गाया है।
ये भी पढ़ें: Income Tax News: इनकम टैक्स पोर्टल हुआ ठप, जाने कितने दिन बंद रहेंगी सेवाएं
ट्रेंड होने के बाद देशभर के लोग बना रहे रील
इन गानों पर किली (Kili Reel In CG Song) के रील बनाने के बाद यह गाने और ज्यादा ट्रेडिंग हो गए और अब देशभर के लोग रील बना रहे हैं।