Advertisment

Tanvi The Great:MP में ‘तन्वी द ग्रेट' टैक्स फ्री, CM ने कलाकारों संग देखी फिल्म,अनुपम खेर बोले-युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

Tanvi The Great: MP में ‘तन्वी द ग्रेट' टैक्स फ्री, CM ने कलोकारों संग देखी फिल्म, अनुपम खेर बोले-युवाओं को मिलेगी प्रेरणा Tanvi the Great tax free MP CM Mohan Yadav Anupam Kher hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Tanvi The Great

Tanvi The Great

हाइलाइट्स

  • तन्वी द ग्रेट एमपी में टैक्स फ्री
  • कलाकारों से साथ सीएम ने देखी फिल्म
  • ऑटिस्टिक बच्ची की जिद की कहानी
Advertisment

Tanvi The Great: बॉलीवुड फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है। मंगलवार, 22 जुलाई को सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में एक्टर अनुपम खेर, लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त के साथ फिल्म देखी। बाद में मुख्यमंत्री ने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। साथ ही कहा, ऐसे विषय पर बनाई गई फिल्म पर टैक्स वसूलने का मतलब- सामाजिक उत्तरदायित्व से मुंह मोड़ना है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1947707437978685917

'तन्वी द ग्रेट' फिल्म के एक्टर अनुपम खेर और उनकी टीम मंगलवार शाम को फिल्म के प्रमोशन के लिए राजधानी भोपाल पहुंची थी। सभी ने डीबी मॉल स्थित सिनेपॉलिस में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से शामिल हुए।

[caption id="attachment_863292" align="alignnone" width="846"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को डीबी मॉल स्थित एक थियेटर में मंत्रिपरिषद के साथियों और एक्टर अनुपम खेर के साथ तन्वी द ग्रेट फिल्म का विशेष शो देखा।[/caption]

Advertisment

अनुपम खेर बोले-युवाओं को फिल्म से प्रेरणा मिलेगी

मीडिया से बातचीत में अनुपम खेर ने कहा, हमें बॉलीवुड का कुछ नहीं पता, हमने रियल लाइफ पर फिल्म बनाई है। यह एक ऑटिस्टिक बच्ची की जिद, संघर्ष और आत्मबल की स्टोरी है। यह फिल्म बताती है कि मजबूत इरादों से कुछ भी संभव है। युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी।

ऑटिस्टिक बच्ची का किरदार निभा रहीं शुभांगी

फिल्म में ऑटिस्टिक बच्ची तन्वी का किरदार एक्ट्रेस शुभांगी दत्त निभा रहीं हैं। शुभांगी के करियर की यह पहली फिल्म है। उन्होंन बताया कि किरदार को समझने के लिए मैंने छह महीने रिसर्च और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। यह रोल मेरे लिए बहुत भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण था।

[caption id="attachment_863294" align="alignnone" width="788"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म तन्वी द ग्रेट के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर डीबी मॉल में अनेक नागरिकों से मुलाकात और चर्चा की।[/caption]

Advertisment

18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’

‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में 18 जुलाई को रिलीज हुई। यह फिल्म सिर्फ एक बच्ची की कहानी नहीं, बल्कि परिवार, सेना और सपनों से जुड़ी संवेदनशील यात्रा है। फिल्म की स्टोरी दिल्ली से उत्तराखंड के लैंस डाउन तक फैली है, जहां तन्वी अपनी मां के विदेश जाने के बाद अपने दादा कर्नल रैना (अनुपम खेर) के साथ रहने लगती है।

कहानी में बताया गया है कि शुरुआत में कर्नल रैना और तन्वी के बीच तालमेल नहीं बनता, लेकिन धीरे-धीरे वह बच्ची उनके जीवन का केंद्र बन जाती है। कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब तन्वी हाथ शहीद पिता (करण टैकर) का वीडियो लगता है, जिसमें वह कहते हैं कि उनका सपना था– "एक दिन उनकी बेटी सेना में नौकरी ज्यॉइन कर सियाचिन में तिरंगे को सलाम करे।"

इसके बाद यह वीडियो तन्वी के जीवन को बदल देता है और वह इस सपने को साकार करने की ठान लेती है।

Advertisment

किरण खेर और अरविंद स्वामी भी फिल्म का हिस्सा

फिल्म में मेजर श्रीनिवासन का किरदार अभिनेता अरविंद स्वामी निभा रहे हैं, जिन्हें जब यह पता चलता है कि उनकी जान बचाने वाले शहीद सैनिक तन्वी के पिता थे, तो यह बात उन्हें भीतर तक झकझोर देती है। फिल्म के भोपाल में हुए प्रीमियर में अनुपम खेर की पत्नी और सांसद किरण खेर भी शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें:  MP IAS Transfer: IAS सिबी चक्रवर्ती एम का ट्रांसफर, सीएम सचिवालय से हटाए गए, भरत यादव की जगह संभाल रहे थे जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री कर्मचारियों से मिले, फिर देखी फिल्म

[caption id="attachment_863293" align="alignnone" width="827"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को डी बी मॉल में अल्पाहार उपलब्ध करवाने वाले युवाओं से संवाद किया।[/caption]

फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिनेपॉलिस के कर्मचारियों से चर्चा की और उनके कामकाज की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थिएटर में फिल्म देखी और पूरी टीम को फिल्म बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की कहानियां समाज के लिए प्रेरणादायक होती हैं और ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Railway Job Fraud: इंजीनियरिंग छात्र को नौकरी का झांसा देकर 3 लाख ठगे, आरोपी ने रेलवे में भर्ती कराने इंटरव्यू लिया

Anupam Kher CM Mohan Yadav Tanvi The Great Tanvi The Great tax free mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें