Tanushree Dutta: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में रिलीज हुई हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बारें में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने नाना पाटेकर की जान से मारने की कोशिशों और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेल डॉमिनेटेड सोच के बारे में भी बहुत कुछ कहा है।
आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में #MeToo मूवमेंट के तहत नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे।
तनुश्री ने मीडिया से बात करते हुए हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस रिपोर्ट का नाम सुना, तब उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने इस रिपोर्ट को भी विशाखा कमेटी जैसी समझा था।
तनुश्री ने बताया कि उन्होंने विशाखा कमेटी के बारे में बहुत कुछ सुना था, लेकिन उसके नियमों का पालन नहीं हुआ। तनुश्री ने कहा- ‘मुझे समझ आ गया है कि इस रिपोर्ट में इंडस्ट्री की असली स्थिति के बारे में बताया गया है।
ये एक अच्छी बात है। लेकिन मुझे अब भी समझ नहीं आता कि इसे बनने में छह-सात साल क्यों लगे? हालात तो रोज बदलते रहते हैं। ऐसी रिपोर्ट्स जल्दी आनी चाहिए। फिर भी, मैं खुश हूं कि ये रिपोर्ट बनी है।’
बॉलीवुड पर भी बने ऐसी फिल्म
तनुश्री दत्ता ने कहा कि वे चाहती हैं कि ऐसी ही रिपोर्ट बॉलीवुड पर भी बननी चाहिए। इससे लोगों को सही जानकारी मिलेगी और वे इंडस्ट्री में आने से पहले खुद को तैयार कर सकते हैं।
तनुश्री ने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक मेल डॉमिनेटेड इंडस्ट्री है। यहां पर फिल्मों में कई तरह के सीन्स दिखाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि- ‘एक सीन में गाना चल रहा था और हीरो लड़की को चुंटी काट रहा था। मैंने सोचा, ये फिल्मों में दिखा रहे हैं? बॉलीवुड में अब ऐसे छेड़खानी और बलात्कार के सीन कम दिखाए जाते हैं। लेकिन साउथ की फिल्मों में अभी भी ऐसे सीन होते हैं।’
एक्टर्स को नकारने चाहिए ऐसे सीन्स
तनुश्री ने कहा कि एक्टर्स को खुद इस तरह के सीन्स करने से मना कर देने चाहिए। यदि वो सीन ही करेंगे, तो वो बनेगा कैसे।
सरकार को एक्शन लेना चाहिए
तनुश्री ने कहा कि अगर हेमा कमेटी की इस रिपोर्ट में सबकुछ रिसर्च करके बताया गया है तो सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए।
नाना पाटेकर पर तनुश्री के गंभीर आरोप
तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ‘नाना पाटेकर जैसे लोग बहुत वायलेंट होते हैं’
नाना पाटेकर ने मरवाने की कोशिश की!
तनुश्री दत्ता ने कहा कि नाना पाटेकर जैसे लोग और कोलकाता की पीड़िता के साथ जो हुआ, उनकी सोच बहुत हिंसक होती है। ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। नाना पाटेकर जैसे लोग किसी का मर्डर तक करवा सकते हैं।
तनुश्री ने बताया कि नाना पाटेकर ने उन्हें बहुत परेशान किया। उन्हें बाहर ही नहीं घर पर भी मरवाने की कोशिश की गई। तनुश्री ने बताया कि उन्हें डराने के लिए गुंडे भेजे गए और उन्हें नाना पाटेकर के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी भी दी गई।
क्या है हेमा कमेटी की रिपोर्ट?
हेमा कमेटी ने साल 2019 में केरल सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जो 19 अगस्त 2024 को पब्लिक की गई थी। इस रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा में महिलाओं की स्थिति को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
रिपोर्ट में मलयालम इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हो रहे कम से कम 17 तरह के शोषण का खुलासा हुआ है, जिससे इंडस्ट्री में काम कर रही महिलाओं को गुजरना पड़ता है। इसमें लेडीज टॉयलेट , चेंजिंग रूम जैसी सुविधा ना होने के साथ ही सैलरी में भेदभाव और काम के बदले सेक्स की डिमांड जैसे तमाम तरह के शोषण का जिक्र भी किया गया है।