Advertisment

Ratlam Crime News: अमीर बनाने का लालच देकर तांत्रिक ने किया 3 महिलाओं के साथ दुष्कर्म, मां-बेटी और मौसी को बनाया हवस का शिकार

Ratlam Crime News: अमीर बनाने का लालच देकर तांत्रिक ने किया 3 महिलाओं के साथ दुष्कर्म, मां-बेटी और मौसी को बनाया हवस का शिकार।

author-image
Preetam Manjhi
Ratlam Crime News: अमीर बनाने का लालच देकर तांत्रिक ने किया 3 महिलाओं के साथ दुष्कर्म, मां-बेटी और मौसी को बनाया हवस का शिकार

   हाइलाइट्स

  • रतलाम में धनवान बनाने का लालच देकर किया दुष्कर्म।
  • मां-बेटी और मौसी को तांत्रिक ने बनाया हवस का शिकार।
  • पिता और बेटे को दर्शन के लिए भेजा था मेहंदीपुर मंदिर।
Advertisment

Ratlam Crime News: रतलाम में एक ही परिवार की 3 महिलाओं से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जहां तांत्रिक पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि, आरोपी ने घर में गढ़ा धन निकालने का परिवार को लालच दिया था। साथ ही पिता और बेटे को दर्शन के लिए मेहंदीपुर मंदिर भेज दिया था।

उसके बाद आरोपी ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:Mohan Cabinet Meeting: ग्वालियर की तरह उज्जैन व्यापार मेले में भी गाड़ियों के पंजीयन शुल्क पर मिल सकती है छूट, कैबिनेट में आज चर्चा

   जादू-टोने का डर दिखाकर किया दुष्कर्म

रतलाम जिले के आलोट मे माँ बेटी और मौसी को अपनी हवस का शिकार बनाया। 7 दिन पहले राजस्थान का तांत्रिक आलोट आया था।

रतलाम जिले की आलोट तहसील में राजस्थान निवासी बलवीर पिता महावीर जाती बैरागी निवासी बेगू जिला चित्तौड़ ने आलोट आकर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। जादू टोने का डर दिखा कर यह तांत्रिक आलोट मे एक परिवार के घर रुका हुआ था।

Advertisment

   7 दिनों में अलग-अलग दुष्कर्म

आरोपी ने आलोट के एक ही परिवार की 3 महिलाओ से पिचले 7 दिनों में अलग-अलग रेप किया। जिसमें उसने एक माँ उसकी 1 बेटी और मौसी के साथ रेप किया।

ये भी पढ़ें:Kanker News: कंपनी कमांडर तिजऊराम का अंतिम संस्‍कार आज, नक्‍सलियों ने कुल्‍हाड़ी से की थी हत्‍या

   घर से धन निकालने का दिया लालच

तांत्रिक किसी काम से आलोट आया हुआ था वो विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर पीड़ित परिवार के परिचित के संपर्क में आया। उसने गड़ा हुआ धन निकालने की बात कही इसके बाद उसे आलोट स्थित घर पर बुलाया।

Advertisment

पीड़िता के मुताबिक, तांत्रिक ने उन्हें गले मे कुछ ताविज पहना दिए थे। पानी मे कुछ घोल के भी पिलाया था। जिसके बाद दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था।

तांत्रिक ने पीड़िता के पति और लड़के पर दबाव बना कर उन्हें महंदीपुर बालजी दर्शन के लिए भेज दिया था। पुलिस ने मामले में बताया कि तांत्रिक द्वारा 3 महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है। पीड़ितों के बयान लिए जा रहे हैं मामले मे आगे की कार्रवाई की जा रही है।

hindi news ratlam news crime news MP news mother BANSAL NEW daughter and aunt rape tantrik kartoot tantrik raped
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें