/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gwalior-tansen.jpg)
ग्वालियर। Tansen Celebration 2022 शहर में कल यानि मंगलवार से संगीत की गंगा बहने वाली है। bansal news जी हां संगीतधानी में कल यानि 20 दिसंबर से राष्ट्रीय तानसेन समारोह शुरू होने जा रहा है। ग्वालियर में सुबह 10 बजे शुरू हो रहा ये समारोह 4 दिन यानि 23 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरूआत शहनाई वादन से होगी।
समाधि पर होगी हरिकथा —
कार्यक्रम की शुरुआत तानसेन की समाधि पर पर शहनाई वादन और हरिकथा से होगी। जिसके बाद क्रमश: मिलादवाचन, चारदपोशी और कव्वाल होगी। इसके बाद समारोह का औपचारिक शुभारंभ व अलंकरण समारोह शाम 7 बजे से होगी। आपको बता दें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हंसराज हंस भी ग्वालियर पहुंच गए हैं।
राग मेघ में हंसराज हंस ने लगाए सुर —
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर हजीरा स्थित इंटक मैदान में कार्यक्रम हो रहा है। जहां पद्मश्री हंसराज हंस ने अपने सुरों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अजमेर शरीफ के सूफी संत मोइद्दीन चिश्ती का कलाम राखो मोर लाज हरी गरीब नवाज गाते हुए हंसराज हंस ने जैसे ही राग मेघ में सुर लगाया पूरा पंडाल तालियों से गड़गड़ा उठा। सर्द ठंडी हवाओं के बीच हजारों रसिकों से खचाखच भरा हुआ। गमक का पंडाल और उस पर पद्मश्री हंसराज हंस के सुरों की मिठास पूरे माहौल में भीनी सी खुशबू बन कर पूरे कार्यक्रम को महका रही थी।
शास्त्रीय संगीत, अद्भुत राग और सुरों का संगम
--
विश्व संगीत समागम : 🎵''#TansenSamaroh''🎵
𝟏𝟗-𝟐𝟑 दिसम्बर 𝟐𝟎𝟐𝟐, ग्वालियर
आइए, आप सादर आमंत्रित हैं...@MPTourism@MinOfCultureGoI@minculturemp@dmgwalior#Gwalior#TansenTomb#ClassicalMusic#IncredibleIndiapic.twitter.com/T7rr9Flykl— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 19, 2022
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें