Bhopal Tandoor Ban: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। तंदूरी रोटी खाने वाले शौकीनों को एक झटका लगा है। दरअसल, राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में तंदूरी रोटी पर बैन लगा दिया है। सरकार ने यह फैसला बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लिया है।
सरकार के जारी आदेश के अनुसार अगर कोई आदेश की अवहेलना करता है तो 5 लाख रूपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। मध्य प्रदेश के खाद्य विभाग ने यह आदेश जारी किया है। खाद्य विभाग की आरे से प्रदेश के होटल-ढाबे संचालकों को नोटिस दिए जा चुके हैं।
ढाबे-होटलों मालिकों पर पड़ेगा असर
बता दें कि खाद्य विभाग ने आने आदेश में कहा है कि लकड़ी-कोयला के तंदूर का उपयोग नहीं होगा। इसके एवज में इलेक्ट्रिक ओवन या एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में तंदूरी रोटी का चलन काफी ज्यादा है। सरकार के इस आदेश के बाद से ढाबे-होटल के मालिकों की भी नींद उड़ा गई है। माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले के बाद से ढाबा मालिकों को उनके कारोबार पर असर पड़ेगा।