Tamilnadu Train Accident: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है यहां पर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के डिब्बों में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इसकी चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल इन आंकड़ों की पुष्टि रेलवे ने नहीं की है।
जाने कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें, यह घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली। जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। जहां पर ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। इस दौरान टूरिस्ट कोच में आग लग गई। वहीं, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
#WATCH तमिलनाडु: पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5:15 बजे मदुरै यार्ड में निजी/व्यक्तिगत कोच में आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है: दक्षिणी रेलवे अधिकारी
(वीडियो सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/uPdplxslF8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023
केरल के वायनाड में हुआ था हादसा
आपको बताते चलें, केरल के वायनाड में बड़ा हादसा हुआ है जिसमें मजदूरों से भरी जीप खाई में गिरने से हादसा हो गया है हादसे में 9 मजूदरों की मौत हो गई है, वहीं, तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। आपको बताते चलें, यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ है। जहां पर ये सभी मजदूर अपना काम खत्म करके घर की तरफ वापस लौट रहे थे।
इस हादसे पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने शोक जताया है, इस हादसे के बाद आस-पास अफरा-तफरी मच गई। फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के लोगों की मदद से खाई में गिरे मजदूरों को बाहर निकाला है।
ये भी पढ़ें
CG election 2023: अंबिकापुर में इन जातियों का है दबदबा, जानिए क्या हैं चुनावी मुद्दे?
MP News: 10वीं बोर्ड में बड़ा बदलाव, खत्म होगी बेस्ट आफ फाइव योजना, आदेश जारी