तमिलनाडु। आज सुबह-सुबह जहां पर राज्य से बड़े हादसे की खबर सामने आई है जहां पर तजांवुर जिले में आज रथयात्रा के दौरान बिजली के तार के चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई वहीं पर अन्य 15 लोग घायल हुए जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। हादसा आज सुबह तड़के हुआ है।
तमिलनाडु विधानसभा में रखा गया मौन
आपको बताते चलें कि, हादसे ने तमिलनाडु को हिला कर रख दिया है जहां पर तमिलनाडु विधानसभा में 2 मिनट का मौन रख कर मृतकों को श्रृद्धांजलि दी गई है। इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है वही पर हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को PM नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) से 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक व्यक्त किया है जिसमें ट्वीट कर घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे से गहरा दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल तस्वीर) https://t.co/tdKduFyqHn pic.twitter.com/Uk8GzgMpyO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2022
जानें क्या है पूरी घटना
आपको बताते चले कि, यह घटना तमिलनाडु के तंजावुर जिले से सामने आया है जहां पर कालीमेडु मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए मंगलवार रात से ही लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। रथयात्रा एक मोड़ से गुजर रही थी, इस दौरान रथ पर खड़े लोग एक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि, 9 फुट ऊंचे रथ को फूलों और लाइट्स से सजाया गया था। रथ की लाइट्स को बिजली देने के लिए एक जेनरेटर भी जुड़ा था। घायलों में जेनरेटर ऑपरेटर भी शामिल है। इस हादसे को लेकर राज्य के सीएम एमके स्टालिन का बयान सामने आया है जहां पर उन्होंने भी घटना पर 5 लाख की राहत राशि का ऐलान किया है।
पढ़ें ये भी खबर-