Advertisment

Tamilnadu News : तमिलनाडु में तालाब में मछली पकड़ने गए तीन युवक डूबे, मौत

author-image
Preeti Dwivedi
Tamilnadu News : तमिलनाडु में तालाब में मछली पकड़ने गए तीन युवक डूबे, मौत

तमिलनाडु। इरोड जिले के Tamilnadu News अंतियुर में एक तालाब में मछली पकड़ते वक्त डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अंतियुर के तावित्तुपलायम इलाके के तीन लड़के-सिबिनेसन (11 वर्ष), राघवन (10 साल) और नंद किशोर (10 साल)- अपने घर के नजदीक स्थित एक छोटे से तालाब में सोमवार शाम को मछली पकड़ने गए थे। तीनों लड़के एक ही विद्यालय की पांचवीं कक्षा में पढ़ते थे।

Advertisment

जब सोमवार को रात आठ बजे तक वे घर नहीं लौटे तो उनके माता-पिता ने अंतियुर पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की।तालाब में 30 मिनट तक तलाश करने के बाद बचाव कर्मियों ने तीनों लड़कों के शव बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि शव तालाब से बाहर निकाले गए और सरकारी अस्पताल भेजे गए। उन्होंने बताया कि डूबने से मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Bansal News Breaking News Tamilnadu News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें