Advertisment

Tamilnadu Heavy Rain: 15 दिसंबर को मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी ! आज कई स्कूलों में छुट्टियां घोषित

author-image
Bansal News
Tamilnadu Heavy Rain: 15 दिसंबर को मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी ! आज कई स्कूलों में छुट्टियां घोषित

तमिलनाडु Tamilnadu Heavy Rain चक्रवात मैंडूस का कहर जहां पर तेज हो गया है वहीं पर आंध्रप्रदेश के तिरूपति में भारी बारिश का कहर जारी है वही पर बारिश के बाद श्रीकालाहस्ती के पास थोट्टाम्बेडु पुलिस स्टेशन में जलभराव हुआ। आपको बताते चलें कि, आज चेन्नई और तमिलनाडु के कई अन्य हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई।

Advertisment

मौसम विभाग के पूर्वानुमान

आपको बताते चलें कि,  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 13 दिसंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान और कम दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना के कारण 15 दिसंबर तक और बारिश की भविष्यवाणी की। कांचीपुरम जिले के अलावा तिरुवल्लुर और उथुकोट्टई तालुक सहित कुछ क्षेत्रों के स्कूलों ने पूर्वानुमान के आधार पर सोमवार को अवकाश घोषित किया। ममल्लापुरम में चक्रवात मैंडूस के तटीय क्षेत्र से टकराने के दौरान गिरे पेड़ों के हिस्सों को निकाय अधिकारियों द्वारा साफ किया जा रहा है।

  • तमिलनाडु में बारिश के बाद कोयंबटूर शहर में कोहरा छाया हुआ है।

भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार, उत्तरी तमिलनाडु के बाहरी इलाकों और इससे सटे दक्षिण कर्नाटक के इलाकों तथा उत्तरी केरल के तटीय इलाके में एक चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 13 दिसंबर के आसपास क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है, जिसके बाद में भारतीय तट से दूर पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा कि आज तमिलनाडु में और केरल तथा माहे में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है और उसके बाद इस क्षेत्र में वर्षा की गतिविधि में कमी आएगी।

Advertisment
heavy rain heavy rainfall Heavy rains Tamilnadu Tamilnadu News chennai rains tamilnadu news today chennai heavy rain heavy rain in chennai heavy rains in chennai flood alert sounded as heavy rains lash chennai heavy rains lashes chennai karnataka heavy rains heavy rains in ap heavy rainfall in Tamil Nadu tamil nadu rains cyclone in tamilnadu heavy rains lashes chittoor district heavya rains in ap news18 tamilnadu live tamil nadu heavy rainfall
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें