विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर में पास के एक गांव में शनिवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने की घटना में चार श्रमिकों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने यहां प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि पटाखा निर्माण फैक्टरी के परिसर में आग लग गई थी।
दुर्घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है
इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर एक गांव में स्थित है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।