Advertisment

Tamilnadu Blast Big Breaking: नए साल से पहले बड़ा विस्फोट ! हादसे में तीन महिलाओं समेत 4 लोगों ने तोड़ा दम

author-image
Bansal News
Tamilnadu Blast Big Breaking: नए साल से पहले बड़ा विस्फोट ! हादसे में तीन महिलाओं समेत 4 लोगों ने तोड़ा दम

नमक्कल।  तमिलनाडु के नमक्कल जिले के एक मकान में हुए विस्फोट में एक पटाखे की दुकान के मालिक और तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। उक्त घर में कथित रूप से पटाखे रखे हुए थे। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

Advertisment

जाने क्या है पूरा हादसा

पुलिस ने बताया कि विस्फोट तड़के करीब चार बजे अचानक हुआ, जिसमें मोहनूर में एक मकान और आसपास के कुछ अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए तथा चार व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, दमकल की गाड़िय़ों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि लाइसेंस धारक तिल्लई कुमार (37) ने अपने घर में पटाखा क्यों रखा हुआ था। यह घटना तड़के करीब चार बजे हुई। तिल्लई कुमार, उसकी मां सेल्वी (57) और पत्नी प्रिया (27) की मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि हालांकि, कुमार की चार साल की बेटी बाल-बाल बच गई।

शॉर्ट सर्किट से हुई घटना

अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के चलते कुमार के पड़ोस में रहने वाली 70 वर्षीय एक महिला की भी मौत हो गई।विस्फोट होने या मकानों को हुए नुकसान के कारण जलने या घायल होने वाले चार व्यक्तियों को इलाज के लिए नमक्कल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस अधिकारी ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार करते हुए कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट-सर्किट से या फिर किसी मोमबत्ती से पटाखों में आग लगने की वजह से हुआ।

blast explosion Tamil Nadu तमिलनाडु explosion of firecrackers Namakkal district नमक्कल जिले पटाखों में हुए विस्फोट"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें