Advertisment

TamilNadu Accident Big Breaking: कुड्डालोर जिले के वेपपुर में बड़ा सड़क हादसा, 5 की दर्दनाक मौत

कुड्डालोर जिले के वेपपुर के पास 5 वाहनों की आपस में टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया

author-image
Bansal News
Faridabad-Gurugram Route BigAccident: तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर ! हादसे में 6 लोगों ने तोड़ा दम

तमिलनाडु|  TamilNadu Accident Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कुड्डालोर जिले के वेपपुर के पास 5 वाहनों की आपस में टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें टक्कर इतनी जोरदार थी कि, मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी कुड्डालोर पुलिस ने दी है।

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग चेन्नई जा रहे थे। अय्यनार्पालयम में एक फ्लाईओवर के निर्माण का काम चल रहा था जिससे यातायात बाधित हो गया। जाम के कारण कार वेप्पुर के पास रुकी थी तभी तेज रफ्तार से आ रही एक लॉरी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे खड़ी एक अन्य कार से जा टकराई और उसके तथा टक्कर मारने वाली लॉरी के बीच बुरी तरह दब गई। हादसे में सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उन्होंने बताया कि कार चला रहे व्यक्ति की पहचान चेन्नई के नांगनल्लूर निवासी विजयराघवन के तौर पर हुई है। हादसे में उनकी मां, पत्नी और दो बच्चों की भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि लॉरी चालक हादसे के बाद फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया।

Breaking News road accident bus accident accident Tamilnadu big accident Tamilnadu News Fire Accident car accident in tamilnadu road accident in tamil nadu tamilnadu accident tamilnadu road accident accident in tamilnadu madurai accident namakkal fire accident pune bangalore accident tamil nadu car accident tamil nadu news accident tamil nadu road accident tamil news in hosur accident tamil news on road accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें