Advertisment

Tamil Nadu: भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह स्कूल बंद

author-image
Bansal News
Tamil Nadu: भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह स्कूल बंद

चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई समेत कुछ अन्य हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 13 दिसंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान और कम दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना के कारण 15 दिसंबर तक और बारिश का अनुमान जताया है। कांचीपुरम जिले के अलावा तिरुवल्लुर और उथुकोट्टई तालुक सहित कुछ क्षेत्रों के स्कूलों ने पूर्वानुमान के आधार पर सोमवार को अवकाश घोषित किया। तिरुवल्लुर के जिलाधिकारी अल्बी जॉन ने कहा, ‘‘दिन में बारिश में वृद्धि और लगातार बारिश के पूर्वानुमान के कारण जिले के सभी स्कूलों को सोमवार दोपहर तीन बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले के सभी स्कूलों के लिए कल छुट्टी घोषित कर दी गई है।’’

Advertisment

लगातार बारिश होते रहने से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। मामल्लपुरम में चक्रवात ‘मैंडूस’ के असर से गिरे पेड़ों को नगर निकाय कर्मियों द्वारा हटाया जा रहा है। आईएमडी के अनुसार, उत्तरी तमिलनाडु के इलाकों और इससे सटे दक्षिण कर्नाटक के इलाकों तथा उत्तरी केरल के तटीय इलाके में चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 13 दिसंबर के आसपास क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है। बाद में इसके भारतीय तट से दूर पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को तमिलनाडु में और केरल तथा माहे में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है और उसके बाद इस क्षेत्र में वर्षा की गतिविधि में कमी आएगी। पूर्वानुमान में कहा गया है कि सोमवार और मंगलवार को 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने का अनुमान है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 12 और 13 दिसंबर को दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर और केरल-कर्नाटक तटीय क्षेत्र में ना जाएं।

Tamil Nadu tamil nadu news tamil news today tamil news tamil latest news latest tamil news schools in tamil nadu tamil nadu closes schools tamil nadu school tamil nadu school girl death news tamil nadu school girl news tamil nadu school issue tamil nadu school leave tamil nadu school leave news tamil nadu school student death tamil nadu schools closed tamil nadu schools closed latest news tn school tamil nadu schools closed for 10 11 12
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें