/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-36.jpg)
इरोड । Erode East by-election: तमिलनाडु में इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। जिला अधिकारी कृष्णन उन्नी भी सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे।
77 उम्मीदवार मैदान पर
इस चुनाव में 77 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि मुख्य मुकाबला द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ई.वी.के.एस ईलनगोवन और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के के. एस. थेन्नारासरु के बीच होने की संभावना है। नाम तमिझार काची की मेनका नवनीथन अन्य उम्मीदवारों में शामिल हैं। द्रमुक के 2021 में सत्ता में आने के बाद पहली बार हो रहे उपचुनाव के नतीजों का संबंधित दलों की मौजूदा ताकत पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा, हालांकि इससे सत्ताधारी पार्टी की लोकप्रियता जरूर आंकी जाएगी।
तमिलनाडु: कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन ने इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतदान किया। तस्वीरें महाजन स्कूल के बूथ संख्या 180 की हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम भारी बहुमत से ये चुनाव जीतेंगे।" pic.twitter.com/Wk4IgP1Y4z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
कांग्रेस विधायक के निधन पर खाली सीट
ईलनगोवन के बेटे एवं कांग्रेस विधायक ई. थिरुमहान एवरा के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। निर्वाचन क्षेत्र में 2.27 लाख से अधिक मतदाता हैं और चुनाव के लिए 238 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें