Advertisment

Tamil Nadu Government: 8 करोड़ की लागत से शुरू करेगी ‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’, जानें इसके बारे में

समुद्री जीव डॉल्फिन के संरक्षण के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 812.6 लाख रुपये की लागत से ‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’ शुरू करेगा

author-image
Agnesh Parashar
Tamil Nadu Government: 8 करोड़ की लागत से शुरू करेगी ‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’, जानें इसके बारे में

चेन्नई। तमिलनाडु का वन विभाग बड़े स्तर पर लुप्तप्राय समुद्री जीव डॉल्फिन के संरक्षण के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 812.6 लाख रुपये की लागत से ‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’ शुरू करेगा। सरकार की अवर मुख्य सचिव सुप्रिया साहू ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

मुख्य सचिव ने दी जानकारी

साहू ने कहा कि इसे केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन्यजीव पर्यावास एकीकृत विकास कार्यक्रम के तहत लागू किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'मन्नार बायोस्फीयर रिजर्व की खाड़ी में डॉल्फिन की चार से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। वर्ष 2023-2024 के दौरान 812.6 लाख रुपये की लागत से परियोजना लागू की जाएगी।

सरकारी आदेश जारी

' पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं वन विभाग की अवर मुख्य सचिव ने कहा कि डॉल्फिन की संख्या का आकलन, उनकी सुरक्षा, निगरानी और जागरूकता बढ़ाने समेत कई गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक सरकारी आदेश जारी किया गया है।

देश में दो हजार डाल्फिन

माना जा रहा है कि देश में डाल्फिन की संख्या करीब दो हजार है। डाल्फिन के संरक्षण के इस प्रोजेक्ट को भी ठीक टाइगर प्रोजेक्ट की तरह ही डिजाइन किया जा रहा है। जिसमें टाइगर के साथ दूसरे वन्यजीवों और जंगल के संरक्षण पर भी फोकस किया गया था।

Advertisment

इसका परिणाम यह रहा है कि टाइगर के साथ जंगल तो सुरक्षित रहा और वहां रहने वाले दूसरे वन्यजीवों की संख्या में भी अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है। इसका उदाहरण तेंदुआ है। जिनकी संख्या में चार सालों में करीब साठ फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है।

पीएम मोदी ने की थी प्रोजेक्ट डाल्फिन की घोषणा

डाल्फिन के संरक्षण को लेकर बड़े पैमाने पर मुहिम पीएम नरेन्द्र मोदी के उस ऐलान के बाद शुरू हुई है, जिसमें दो साल पहले उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रोजेक्ट डाल्फिन शुरू करने की घोषणा की थी। जो अपने अंतिम चरण में है।

इस पर गणना का यह काम इसका व्यापक है, कि इसमें व्यास, घाघरा, गंडक, गंगा, यमुना, नर्मदा, कावेरी, महानदी, चंबल, सोन आदि शामिल है। इसके साथ ही भारतीय समुद्री सीमा में भी डाल्फिन की गणना कराई जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Poco C65: पोको C65, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Indore Patna Train: बिहार और यूपी वालों के लिए खुशखबरी, महू और पटना के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन

Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम

Advertisment

Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष

CG Election Phase 1 Update: पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान खत्म, नक्सल प्रभावित इलाकों में दिखा मतदाताओं का जुनून

चेन्नई न्यूज, तमिलनाडु न्यूज, तमिलनाडु सरकार, ‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’ तमिलनाडु, मुख्य सचिव सुप्रिया साहू, Chennai News, Tamil Nadu News, Tamil Nadu Government, 'Project Dolphin' Tamil Nadu, Chief Secretary Supriya Sahu

Advertisment
chennai News tamil nadu news Tamil Nadu government चेन्नई न्यूज तमिलनाडु न्यूज 'Project Dolphin' Tamil Nadu Chief Secretary Supriya Sahu तमिलनाडु सरकार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें