Advertisment

Tamil Nadu Fire News: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, अब तक 19 लोगों ने गवाई जान

Tamil Nadu Fire News: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, अब तक 19 लोगों ने गवाई जान,

author-image
Bansal news
Tamil Nadu Fire News: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, अब तक 19 लोगों ने गवाई जान

तमिलनाडु। विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग में मृतकों की संख्या (Tamil Nadu Fire News) बढ़कर 19 हो गई है। लगभग 12 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कुछ घायलों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Advertisment

https://twitter.com/PMOIndia/status/1360180596992016384

घटना के तुरंत बाद ही तमिलनाडु के सीएम ईके पलानीस्वामी ने मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपए मदद की घोषणा की है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को राज्य सरकार के द्वारा 1-1 लाख रुपए की मदद की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु के विरुद्धनगर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है.’

19 की मौत, 36 लोग घायल
जिला अग्निशामक अधिकारी (Tamil Nadu Fire News) गणेशन ने बताया कि उन्होंने  19 शव बरामद किए हैं, वहीं 34 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सत्तूर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था। फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी।

Bansal News bansal news bhopal Bansal News Breaking fire news tamil nadu news tamil nadu fire news agg mai jhulse log factory agg fire crackor fire factory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें