Advertisment

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma: अब एक्टर विजय ने तोड़ी चुप्पी, रिलेशनशिप पर कही ये बात

author-image
Bansal News
Tamannaah Bhatia-Vijay Verma: अब एक्टर विजय ने तोड़ी चुप्पी, रिलेशनशिप पर कही ये बात

Vijay Verma- Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड की ताजातरीन फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने एक्टर विजय वर्मा के साथ अपनी रिलेशनशिप कंफर्म की थी। जिस पर अब एक्टर का बयान सामने आया है।

Advertisment

विजय वर्मा ने कही बात 

यहां पर तमन्ना भाटिया के साथ रिलेशनशिप की खबर पर एक्टर विजय वर्मा ने कहा कि, 'मैं सही समय आने पर इसके बारे में बात करूंगा, लेकिन मैं आपको इतना बता सकता हूं कि अभी मेरे जीवन में बहुत प्यार है. और मैं खुश हूं.' इसके बाद विजय से ये भी पूछा गया कि वो क्यों नहीं चाहते कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात न करें. जिस पर विजय ने जवाब दिया कि वो चाहते हैं कि लोग उनके काम के बारे में बात करें।

टमाटर कहकर बुलाते है तमन्ना को

यहां पर सवाल -जवाब के सेशन में एक्टर विजय से जब पूछा गया कि, 'आपको टमाटर पसंद है?' इसके जवाब में उन्होंने टमाटर वाले इमोजी के साथ लिखा था, 'माई फेवरेट.' विजय, तमन्ना को प्यार से इसी नाम से बुलाते हैं. अभिनेता ने सीधे तौर पर तमन्ना का नाम नहीं लिया. लेकिन फैंस को तो इस बात का इशारा मिल गया कि तमन्ना के लिए विजय क्या फीलिंग रखते हैं।

Tamannaah Bhatia relationship Vijay Verma:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें