Advertisment

ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद: गोयल

author-image
Bansal News
ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद: गोयल

नई दिल्ली। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शु्क्रवार को भरोसा जताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए अगले महीने वार्ता शुरू हो जाएगी। गोयल ने उद्योग मंडल फिक्की के 94वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन के साथ एफटीए पर भारत की वार्ता अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है।

Advertisment

मुक्त व्यापार समझौते को लेकर संपर्क में हैं

वहीं कनाडा के साथ एफटीए पर बातचीत मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। गोयल ने कहा, 'इसके अलावा हम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ भी मुक्त व्यापार समझौते को लेकर संपर्क में हैं। इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। हम दुबई में एक विशाल इंडिया मार्ट की संभावना पर गौर कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि इंडिया मार्ट जैसे बाजार के बनने से भारतीय निर्यातकों को अफ्रीका, पश्चिम एशिया और दुनिया के अन्य हिस्सों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। मंत्री ने कहा कि भारत मुक्त व्यापार समझौतों के लिए अन्य देशों एवं क्षेत्रों के साथ भी चर्चा कर रहा है। उन्होंने कहा, 'यूएई के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कनाडा के साथ एफटीए पर चर्चा शुरू होने की उम्मीद है।' कपड़ा मंत्रालय का भी प्रभार संभालने वाले गोयल ने कहा कि देश में कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले कपड़ा उद्योग के लिए लाख करोड़ डॉलर का अवसर इंतजार कर रहा है।

Bansal News bansal bhopal news bansal mp news Hindi News Madhya Pradesh MP Breaking News In Hindi Today Piyush Goyal piyush goyal statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें