भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण कमर तोड़ चुके सिनेमाघरों को एक बार फिर खोलने की अनुमति मिल गई है। राजधानी में आज 19 अगस्त से सिनेमाघर खोले जा रहे हैं। लंबे समय से बंद पड़े राजधानी के सिनेमाघरों में आज यानी गुरूवार को अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेलबॉटम रिलीज होने जा रही है। करीब 4 महीने के बाद शहर के 5 सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स में सिनेमाप्रेमी यह फिल्म देख सकेंगे। हालांकि राजधानी में आज सिनेमाघर खुल जरूर रहे हैं लेकिन दर्शकों की संख्या अभी 50 प्रतिशत ही तय की गई है। वहीं सिनेमाघरों में पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। बता दें कि अभी तक भोपाल में केवल दो ही सिनेमाघर खुले हुए हैं। जहां पुरानी फिल्में चलाई जा रही हैं। वहीं अब आज 19 अगस्त से 6 सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स के बड़े पर्दे दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे। बेलबॉटम के बाद इन सिनेमाघरों में रिलीज के लिए कुछ बड़ी फिल्में लाइन से आ रही हैं। इन फिल्मों में ‘बेल बॉटम’ के बाद ‘चेहरे’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-9 शामिल हैं।
कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालन
राजधानी भोपाल में आज से सिनेमाप्रमियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सिनेमाप्रमी अब सिनेमाघरों में जाकर मूवी देख सकते हैं लेकिन सरकार ने इसके लिए सभी सिनेमाघरों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए है। निर्देश के मुताबिक सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स केवल 50 प्रतिशत दर्शकों को ही एंट्री दे सकेंग। साथ ही सेनामाघरों में सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्क्रीनिंग का खास तौर पर ध्यान रखा जाएगा।
सिनेमाघरों में लगे ताला
बता दें कि अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से सिनेमाघरों पर ताले पड़े रहे हैं। कोरोना के बाद से सिनेमाघरों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। बीते लंबे समय से सिनेमाघर धूल खा रहे हैं। हालांकि राजधानी बीते समय से दो सिनेमाघर खुले हुए हैं। इनमें केवल पुरानी फिल्में ही दिखाई जा रही हैं। हालांकि जानकारी के मुताबिक सिनेमाघरों में केवल 20 प्रतिशत लोग ही रुचि ले रहे थे। वहीं जानकारों का मानना है कि बेल बॉटम’ के बाद ‘चेहरे’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-9 जैसी फिल्में आने के बाद दर्शक एक बार फिर सिनेमा की तरफ रुख कर करेंगे।