Advertisment

Taliban Government: तालिबान ने की सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा की, मुल्ला हसन अखुंद होंगे पीएम

तालिबान ने मंगलवार को कार्यवाहक Taliban Government सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा करते हुए मुल्ला हसन अखुंद को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है...

author-image
Bansal News
Taliban Government: तालिबान ने की सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा की, मुल्ला हसन अखुंद होंगे पीएम

काबुल। तालिबान ने मंगलवार को कार्यवाहक Taliban Government सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा करते हुए मुल्ला हसन अखुंद को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। मंत्रिमंडल में अमेरिका नीत गठबंधन और अफगान सरकार के सहयोगियों के खिलाफ 20 साल तक चली जंग में दबदबा रखने वाली तालिबान की शीर्ष हस्तियों को शामिल किया गया है।

Advertisment

तालिबान के पिछले शासन के अंतिम वर्षों में अखुंद ने अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर काबुल में तालिबान की सरकार Taliban Government का नेतृत्व किया था। अमेरिका के साथ वार्ता का नेतृत्व करने वाले मुल्ला गनी बरादर को उप प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। बरादर ने अमेरिका के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये थे, जिसके तहत अमेरिका पूरी तरह अफगानिस्तान से बाहर निकल गया था।

इस सरकार में गैर-तालिबानियों को जगह दिये जाने की कोई जानकारी नहीं मिली है जबकि Taliban Government अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सबसे बड़ी मांग है कि अफगानिस्तान में समावेशी सरकार का गठन होना चाहिये। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने मंत्रिमंडल की घोषणा करते हुए कहा कि यह नियुक्तियां अंतरिम सरकार के लिये की गई हैं।

उन्होंने यह नहीं बताया कि मंत्रिमंडल में शामिल लोगों का कार्यकाल कितना लंबा होगा और कैबिनेट Taliban Government में बदलाव के क्या मानदंड होंगे। अब तक, तालिबान ने चुनाव कराने का कोई संकेत नहीं दिया है।

Advertisment
Bansal News bansal Taliban War in Afghanistan Taliban Government Zabiullah Mujahid Abdullah Mujahid Ahmad April 2012 Afghanistan attacks Articles Contemporary history Foreign relations Islamic Emirate of AfghanistanUnited States relations Pashtun people Qatar spokesperson
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें