Taliban Government: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने बामियान प्रांत में बांद-ए-अमीर राष्ट्रीय पार्क में महिलाओं के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जानिए रिपोर्ट में क्या कहा
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नैतिकता कार्यवाहक मंत्री मोहम्मद खालिद हनाफी ने कहा है कि महिलाएं पार्क के भीतर हिजाब नहीं पहन रही हैं। उन्होंने मौलवियों और सुरक्षा एजेंसियों से इसका समाधान निकाले जाने तक महिलाओं को पार्क में जाने से रोकने को कहा है।
बांद-ए-अमीर है प्रमुख पयर्टन स्थल
बांद-ए-अमीर एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। यहां लोग अपने परिवार के साथ जाते है और महिलाओं पर प्रतिबंध लगने से कई लोग यहां नहीं जा पाएंगे। यूनेस्को ने इस पार्क को प्राकृतिक झीलों और भू-आकृत्तियों से निर्मित बताया है।
ये भी पढ़ें
MP Weather Update: सूखा बीता सावन! बढ़ी टेंशन, सितंबर की शुरूआत हो सकती है बारिश के साथ
Shrikrishna Janmashtami: मप्र के इन शहरों में श्रीकृष्ण के अलौकिक मंदिर, जानिए क्या है रहस्य?