Advertisment

MP News: प्राईवेट कंपनी की शिकायत लेकर, बारिश में 6 सौ किलोमीटर पैदल चलकर भोपाल जाएगा युवक

इंसान को मजबूरी लाचारी कुछ भे करने को मजबूर कर देती है। बेरोजगार युवक रवि रजक कंपनी की शिकायत लेकर शहडोल से भोपाल पैदल ही निकल पड़ा है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: प्राईवेट कंपनी की शिकायत लेकर, बारिश में 6 सौ किलोमीटर पैदल चलकर भोपाल जाएगा युवक

शहडोल। इंसान को मजबूरी लाचारी कुछ भे करने को मजबूर कर देती है। बेरोजगार युवक रवि रजक प्राईवेट कंपनी की शिकायत लेकर शहडोल से भोपाल पैदल ही निकल पड़ा है। युवक का कहना है कि वो सीएम हाउस पहुंचकर सीएम शिवराज से मामले की शिकायत करेगा। बता दें कि जिले में कोल माइंस में कोयला निकालने के लिए चेन्नई की कंपनी CREW को करोड़ों का टेंडर मिला है।

Advertisment

जिसके लिए कंपनी ने स्थानीय लोगो को रोजगार तो दिया। लेकिन अब कंपनी कर्मचारियों का  शोषण कर रही है । शासन की गाइडलाइन के मुताबिक कर्मचारियों को सुविधा नहीं दी जा रही और बिना किसी कारण के युवाओं को नौकरी से बाहर निकाला जा रहा है।

युवाओं के सामने रोजगार का  संकट

दरअसल, जिले के SECL सोहागपुर क्षत्रे में संचालित कोयला खदान से कोयला निकलने के लिए चेन्नई से आई कंपनी जिसका नाम है। चेन्नई राधा इजनिंयरिंग वर्क्स ( CREW)  इसमें काम कर रहे कुछ स्थानीय बेरोजगारों युवाओं के सामने अब रोजगार का संकट गहराने लगा है।

कंपनी में काम कर रहे युवाओं ने कंपनी के अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत करने प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज के पास इस बारिश के मौसम में भिगते हुए 6 सौ किलोमीटर का पैदल सफर रवि रजक  शहड़ोल से भोपाल के लिए जा रहा है।

Advertisment

कंपनी को मिला करोड़ो का टेंडर

शहडोल जिले में मिनी रत्न कही जाने वाली कई कोयला खदानें संचालित हैं। इन कोल माइंस में कोयला निकालने के लिए फेस क्लियर करने के लिए और मिट्टी निकालने कें लिये चेन्नई की एक कंपनी जिसका नाम चेन्नई राधा इंजीनयरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड ( CREW) है  शहडोल आई और  कंपनी को कई करोड़ो का टेंडर मिला है।

युवोओं ने किया प्रर्दशन

कर्मचारियों ने मौन तरीके से SECL के जीएम आफिस के सामने पहले विरोध किया। जब वरोध प्रर्दशन से कंपनी के रवैये पर फर्फ नहीं पड़ा । इसी से आहत होकर जिले के धनपुरी निवासी बेरोजगार युवक रवि रजक कंपनी के प्रताड़ना की शिकायत करने भोपाल जाने का फैसला किया है।

तहसीलदार ने कही समाधान की बात

वही इस पूरे मामले में नायाब तहसीलदार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। एक आवेदन भी प्राप्त हुआ है SECL के अधिकरियो से चर्चा कर उसके समस्या का समाधान कराया जाएगा। वहीं SECL प्रबनधन व CREW कंपनी चुप्पी साधे हुए है ।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

यूपीएससी ने ईपीएफओ परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, यहां देखें UPSC EPFO Result 2023

Bihar News: मणिपुर के बाद बिहार में भी इंसानियत शर्मसार, जानें क्या है पूरा मामला

Chhattisgarhia Olympics: छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का दर्जा मिला, ये खेल रहेंगे शामिल

Advertisment

Flipkart Big Saving Days : 23 जुलाई से शुरू हो रहा Big Saving Days, इन गैजेट पर मिलेगी बम्पर छूट

UP News: उप्र में 35 करोड़ पौधे लाने की आज शुरू होगा ‘वृक्षारोपण अभियान’, योगी ने सभी से एक पौधा लगाने की अपील की

bhopal news MP news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ Shahdol news शहडोल न्यूज़ crew Ravi Rajak रवि रजक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें