Advertisment

IRCTC Kashmir Tour Package: अपने परिवार को किफायती दामों में घुमाएं कश्मीर, 10 जून है बुकिंग की लास्ट डेट

IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर, भारत का एक शानदार प्राकृतिक सौंदर्यता, शांति, और रोमांच से भरा पर्यटन स्थल है.

author-image
Manya Jain
IRCTC Kashmir Tour Package: अपने परिवार को किफायती दामों में घुमाएं कश्मीर, 10 जून है बुकिंग की लास्ट डेट

IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर, भारत का एक शानदार प्राकृतिक सौंदर्यता, शांति, और रोमांच से भरा पर्यटन स्थल है. यहां के पहाड़, हरे रंग की घाटियाँ, नदियों की लहराती हुई धाराएं, और सुनहरे बागों की खुशबू स्वर्ग से कम नहीं है.

कश्मीर की ठंडी हवा, चाय के बागानों की खुशबू, और लोकल खाने की स्वादिष्टता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहाँ के शिकारे, नागरानी झील, और गुलमर्ग की हिमाच्छादित पहाड़ियाँ पर्यटकों को अलग ही अनुभव करती हैं.

इसके अलावा, यहाँ के प्राचीन मंदिर, मस्जिदें, और मुघल बाग भी आकर्षण का केंद्र बनते हैं। कश्मीर का बेहद सुंदर पर्यावरण और विविधता पर्यटकों को यहां बार-बार आने के लिए आकर्षित करती हैं. इसी को लेकर आईआईआरसीटीसी कश्मीर का बढ़िया टूर पैकेज लाया है.

इस टूर पैकेज में आपको गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग घुमाया जाएगा. आज हम आपको इस टूर पैकेज की अभी डिटेल्स देंगे.

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- VENICE OF THE EAST KASHMIR

प्रस्थान करने की तारीख –10 जून 2024 से  23 जून 2024 तक

डेस्टिनेशन कवर- गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग

कितने दिन का होगा टूर – 5 रातें/6 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

क्लास- डीलक्स क्लास

फ्लाइट की टाइमिंग और रूट 

इस टूर की शुरुआत 10 जून 2024 को 11:35 पर जयपुर 1 घंटे 25 मिनट में श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी. बात करें वापसी की तो वापसी के लिए वाराणसी एयरपोर्ट से 15 जून 2024 को श्रीनगर से 1 घंटे 30 मिनट में जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. अगर आप कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 44,950 रुपये देना होगा.

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (irctc tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 40,255 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग मैटरेस के साथ यात्रा करते हैं तो आपको 38,900 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों का बेड के साथ कंफर्ट क्लास का किराया 30,490 रुपये (irctc tour package) देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बेड तो किराया 27,805 रुपये देना होगा।

यह भी पढ़ें:

IRCTC Goa Tour Package: मात्र 15 हज़ार में अपने बच्चों के साथ घूमें गोवा के शानदार बीचेस, जानिए IRCTC पैकेज की डिटेल्स

IRCTC Goa Tour Package: IRCTC लेकर आया रोमांचक गोवा का सस्ता टूर पैकेज, खूबसूरत बीचेस करें विजिट

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें