/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-13-at-3.28.13-PM.webp)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन कानून-व्यवस्था पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक जारी है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था, जिलों के परफॉर्मेंस और नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की.बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, रेंज आईजी, कलेक्टर और एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री साय ने निर्देश दिए कि महिला और बालिका से जुड़े अपराधों में पुलिस को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई करनी होगी. ऐसे मामलों में निर्धारित समय सीमा के भीतर चालान प्रस्तुत किया जाए, ताकि न्याय प्रक्रिया में देरी न हो. उन्होंने कहा कि इन अपराधों पर राज्य की नीति साफ है- "शून्य सहनशीलता"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें