Advertisment

MP NEWS: आराम करो, बाकी लोगों को तंग मत करो.. MP Congress में किसे लंगड़ा घोड़ा बता गए Rahul Gandhi.?

author-image
Bansal news
MP NEWS: आराम करो, बाकी लोगों को तंग मत करो.. MP Congress में किसे लंगड़ा घोड़ा बता गए Rahul Gandhi.?

आराम करो, बाकी लोगों को तंग मत करो.. MP Congress में किसे लंगड़ा घोड़ा बता गए Rahul Gandhi.?

Advertisment

लंगड़े घोड़े को छांटकर उन्हें रिटायर करना है.! भोपाल में नेता विपक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान MP में कार्यकर्ता और लीडर्स की कमी नहीं है बीजेपी को हराने का टैलेंट इसी कमरे में बैठा है मैं अच्छी तरह से जानता हूं, आपके हाथ बंधे हैं आपकी आवाज कांग्रेस संगठन में नहीं सुनी जाती कांग्रेसियों की ये हमारी सेना, लड़ने के लिए तैयार है बीच में दो-तीन लोग उल्टे सीधे बयान देते रहते हैं ऐसे लोग बीजेपी का काम कर लेते हैं- राहुल गांधी यहां ऐसे भी लोग होंगे जो थोड़ा थक गए हैं- राहुल ऐसे लोग जिनका मूड नहीं है, आराम करना चाहते हैं हमें रेस के घोड़े और बारात के घोड़ों को अलग करना है कांग्रेस रेस के घोड़े को कभी कभी बारात में भेज देती है बारात के घोड़े को रेस की लाइन में खड़ा कर देती है हमारी पार्टी में तीसरा घोड़ा, लंगड़ा घोड़ा भी है- राहुल लंगड़े घोड़े को छांटकर उन्हें रिटायर करना है.! उनसे कहेंगे आराम करो, बाकी लोगों को तंग मत करो

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें