नई दिल्ली। इन दिनों भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Bagga Case) का मामला चर्चा में चल रहा है जहां पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर दो राज्यों पंजाब और हरियाणा के विवाद के बाद हाईकोर्ट (Mohali High Court) में दायर याचिका फैसला आया है जहां पर मामले में कोर्ट ने मंगलवार (10 मई) तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
हाईकोर्ट के फैसले पर पिता हुए खुश
यहां पर मोहाली हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद नेता बग्गा के पिता ने खुशी जताई है जहां पर कहा कि, यह खुशी की बात है और सत्य की जीत है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- लोगों ने उन पर विश्वास किया, लेकिन पुलिस का उपयोग कर वे सच को दबाना चाहते हैं। बताते चलें कि, अरेस्ट वारंट के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।
मुझे खुशी है कि तजिंदर को पंजाब हाई कोर्ट से राहत मिली है। वे (पंजाब सरकार) उन्हें किसी न किसी मामले में घसीटना चाहते हैं। एफआईआर करते रहेंगे लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं, यह लड़ाई लंबी चलेगी: तजिंदर सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा pic.twitter.com/2vRUU8DwZy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2022
इस मामले में फंसे है बग्गा
आपको बताते चलें कि, यह मामला 1 अप्रैल को चर्चा में आया था जहां पर बग्गा के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठे सांप्रदायिक बयान देने, लोगों को भड़काने, नफरत फैलाने की शिकायत पर केस दर्ज किया था। जिसे लेकर बीते दिनों कार्रवाई की गई थी जिसमें दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सरकार के खिलाफ मामला फंस गया था।